गाजीपुर: बंटी बबली गैंग का सरगना उपेंद्र राय गिरफ्तार, बीवी और मां अभी भी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1451349

गाजीपुर: बंटी बबली गैंग का सरगना उपेंद्र राय गिरफ्तार, बीवी और मां अभी भी फरार

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत दर्जनों जगह बंटी और बबली की तर्ज पर ठगी करने वाले ठग की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. गाजीपुर के ठग उपेंद्र और उसकी पत्नी मयूरी को पुलिस खोज रही थी. वे लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. गाजीपुर पुलिस ने उनके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित किया था.

गाजीपुर: बंटी बबली गैंग का सरगना उपेंद्र राय गिरफ्तार, बीवी और मां अभी भी फरार

गाजीपुर: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत दर्जनों जगह बंटी और बबली की तर्ज पर ठगी करने वाले ठग की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. गाजीपुर के ठग उपेंद्र और उसकी पत्नी मयूरी को पुलिस खोज रही थी. वे लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. गाजीपुर पुलिस ने उनके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित किया था. उसके गाजीपुर और लखनऊ स्थित ठिकानों पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने वाली थी. इसी बीच ठग उपेंद्र राय को गाजीपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

ऐसे लोगों को बनाता था अपना शिकार 
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोड़उर गांव का रहने वाला उपेंद्र राय अपनी पत्नी मयूरी राय के साथ मिलकर सैकड़ों व्यपारियों, बेरोजगारों, अधिकारियों और सूबे की राजधानी को ठिकाना बनाकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है. आरोप है कि ठगी के इस गिरोह में उसके माता-पिता और साली भी शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व उपेंद्र राय के पिता प्रदीप राय को बिहार से और साली सृष्टि राय को बलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि उपेंद्र राय और उसकी पत्नी मयूरी राय और मां बृंदा राय अभी भी फरार हैं. 

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने ठग उपेंद्र राय के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके ऊपर गाजीपुर, लखनऊ आदि जगहों पर 420 के कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 82 और 83 की कई कार्रवाई प्रचलित भी थी. पुलिस इसके लखनऊ और गाजीपुर स्थित संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करने जा रही थी. तभी उपेंद्र राय को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. 

Trending news