बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने भेजा जेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1325785

बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

बीजेपी के तिंदवारी से पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति और उनके 5 अन्य साथियों को जेल भेज दिया गया है. एमपी एमएलए कोर्ट अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. 

बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

बीजेपी के तिंदवारी से पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति और उनके 5 अन्य साथियों को जेल भेज दिया गया है. एमपी एमएलए कोर्ट अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. तत्कालीन खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप उन पर है. पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को न्यायालय में MP-MLA कोर्ट गरिमा सिंह ने जेल भेज दिया और मंगलवार को निर्धारित जमानत सुनवाई की तारीख तय की है. दरअसल, नवंबर 2018 में सर्किट हाउस में खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को बन्धक बनाने और 25 लाख रुपये मांगने के साथ गालीगलौज और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगा था. शहर कोतवाली में आईपीसी की कई धाराओं में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान एमएलए ब्रजेश प्रजापति समेत पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.विधायक समेत सभी आरोपियों को मेडिकल करवाया गया.यह जानकारी शासकीय अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद व्यास ने दी.

Trending news