Etah News: पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पर हुआ एक्शन, संपत्ति कुर्क
Advertisement

Etah News: पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पर हुआ एक्शन, संपत्ति कुर्क

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा के पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क की गई. जानिए पूरा मामला...

Etah News: पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पर हुआ एक्शन, संपत्ति कुर्क

धनन्जय भदौरिया/एटा: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के एटा ( Etah )के पूर्व विधायक और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर गैंगस्टर एक्ट का मामला चल रहा है. जिलाधिकारी एटा के आदेश पर पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिजनों की संपत्ति कुर्क की जा रही है. जहां शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम कृषि भूमि सहित मलावन टोल प्लाजा के पास स्थिति दीपक ढ़ाबा को कुर्क किया गया. जिसके बाद उसे सील कर दिया गया.

पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क 
आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में रामेश्वर सिंह यादव जेल में बंद है. गैंगस्टर एक्ट ( Gangster Act Action ) के मामले में जिलाधिकारी एटा ( District Magistrate Etah ) अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उनके परिजनों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. इस बात की मुनादी की गई.

मधेपुरा पहुंचे तहसीलदार और सीओ ने कराया एक्शन
आपको बता दें कि शुक्रवार को सदर तहसीलदार सीपी सिंह और सीओ सकीट सुनील त्यागी मधेपुरा पहुंचे. जहां मधेपुरा स्थित गाटा संख्या 138 संपूर्ण रकबा 1.011 हेक्टेयर के आंशिक भाग में स्थित दीपक ढाबा को 14 1 के अंतर्गत कुर्क कर सील किया. इसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ 57 लाख रुपये है. इसके अतिरिक्त आसपुर की गाटा संख्या 399 599 कुल रकबा दशमलव 105 जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव के नाम दर्ज है कृषि भूमि को कुर्क किया गया. बता दें कि इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये के करीब है. प्रशासन के इस एक्शन से संबंधित तो में खलबली मची हुई है. वहीं, एटा पुलिस ( Etah Police )  प्रशासन की टीम लगातार ऐसे एक्शन कर रही है.

Weekly Horoscope: देखें 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार, o

 

Trending news