पंजाब से यूपी पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति ने सीएम योगी से लगाई गुहार, बोले- मुख्यमंत्री से न्याय का पूरा भरोसा
Advertisement

पंजाब से यूपी पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति ने सीएम योगी से लगाई गुहार, बोले- मुख्यमंत्री से न्याय का पूरा भरोसा

 बुजुर्ग दंपति का कहना है कि कोविड-19 के वक्त वो पंजाब से अपना खेत और बाग देखने नहीं आ पाए. इसी बीच उनके दो रिश्तेदारों इंद्रजीत सिंह गिल और कमलप्रीत सिंह गिल ने उनके खेत और बाग पर कब्जा कर लिया.

पंजाब से यूपी पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति ने सीएम योगी से लगाई गुहार, बोले- मुख्यमंत्री से न्याय का पूरा भरोसा

शिव कुमार/शाहजहांपुर: पंजाब से शाहजहांपुर पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपत्ति ने सीएम योगी आदित्य नाथ से अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. बुजुर्ग दंपति का कहना है कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन और बाग पर दबंगई से कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर वह अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

रिश्तेदार कर लिए हैं कब्जा 
दरअसल पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति दरबार सिंह गिल और उनकी पत्नी चरनजीत कौर गिल की खेती और बाघ शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के त्रिलोकापुर में है. बुजुर्ग दंपति का कहना है कि कोविड-19 के वक्त वो पंजाब से अपना खेत और बाग देखने नहीं आ पाए. इसी बीच उनके दो रिश्तेदारों इंद्रजीत सिंह गिल और कमलप्रीत सिंह गिल ने उनके खेत और बाग पर कब्जा कर लिया.बुजुर्ग दंपति का कहना है कि स्थानीय पुलिस भी आरोपियों से मिली हुई है और उन्हें धमका रही है. उनका यह भी कहना है कि थाने और तहसील स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीएम योगी पर है न्याय का भरोसा 
बुजुर्ग दंपत्ति ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें सीएम योगी पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें न्याय जरूर देंगे. उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो यूपी में ही अपना दम तोड़ देंगे. फिलहाल इस मामले में पूरी दंपत्ति को महज एक जांच का आश्वासन दिया जा रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news