जानें आकाशीय बिजली से बचने के तरीके, इसकी चपेट में आने वाले हैं या नहीं यह भी चलेगा पता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1237687

जानें आकाशीय बिजली से बचने के तरीके, इसकी चपेट में आने वाले हैं या नहीं यह भी चलेगा पता

How to Protect yourself from Lightning: आप बिजली की चपेट में आने वाले हैं या नहीं, यह पता लगाना आसान है. अगर आप घर के बाहर हैं और बिजली कड़कने की स्थिति बन रही है, तो पहले देखें कि आपके बाल तो नहीं खड़े हो रहे...

जानें आकाशीय बिजली से बचने के तरीके, इसकी चपेट में आने वाले हैं या नहीं यह भी चलेगा पता

How to Protect Yourself from Lightning: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ यूवीपासियों को गर्मी से निजाद भी मिलती दिख रही है. लेकिन, कई जगहों पर आकाशीय बिजली ने अपना कहर ढाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यूपी में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप आसमान से बिजली गिरने को मजाक समझने की भूल करते हैं, तो ऐसा न करें. आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इस बिजली से कैसे बचना चाहिए. 

UP Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, अगले तीन दिन इन जिलों में अलर्ट

एहतियात बरतना है बेहद जरूरी
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अनुसार, हर साल बिजली गिरने से एवरेज 2500 लोगों की मौत हो जाती है. वहीं, हजारों लोग या तो घायल हो जाते हैं या झुलस जाते हैं. मालूम हो, ज्यादातर आसमान से बिजली तभी गिरती है जब मॉनसून का सीज़न आ रहा हो. लेकिन, यह कब गिरेगी और कहां गिरेगी, यह पता नहीं किया जा सकता. ऐसे में जरूरी है कि आप एहतियाती कदम उठाएं और इससे बचाव करें. 

आकाशीय बिजली से बचाव के ये हैं तरीके-
1. बारिश के मौसम में खुले मैदान, खेत या छत पर न खड़े हों. न ही, पेड़ और किसी खंभे के नीचे खड़े हों. बताया जाता है कि इनके पास ही बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
2. अगर आप अपने घर में बैठे हैं और बाहर बिजली गिर रही है तो हमेशा अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्लग निकाल दें. 
3. जब भी बिजली कड़कड़ाए, उस समय टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल न करें.
4. आकाशीय बिजली के समय अपने घर के खिड़की-दरवाजें बंद कर लें.
5. अपने करीब किसी भी कंडक्टर (बिजली के सुचालक) को न रखें, क्योंकि ऐसी चीजें आकाशीय बिजली को अपनी ओर खींच सकती हैं.
6. मेटल के पाइप, नल और शावर से भी दूर रहें.
7. केवल मजबूत छत की गाड़ी हो, तभी बहुत जरूरी काम के समय घर से बाहर निकलें. वरना न निकलें.
8. बिजली के मौसम में कभी भी तारों के पास न खड़े हों. 
9. आकाशीय बिजली के समय जमीन के कॉन्टैक्ट में न रहें. खाट या बिस्तर पर बैठें.

मॉनसून के आते ही कई जगह पसरा मातम, बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत

बिजली की चपेट में आने से पहले लग जाता है पता
अगर कोई व्यक्ति बिजली की चपेट में आने वाला है, तो इसका पता पहले से ही लग सकता है. अगर व्यक्ति के बाल अचानक खडे़ होने लगें या शरीर में झुनझुनी चढ़ने लगे तो हो सकता है कि उसपर बिजली गिरने वाली हो. ऐसे में एडवाइस किया जाता है कि तुरंत झुक जाएं और अपने कान बंद कर लें.

30-30 फॉर्मूला करें अप्लाई
वहीं, अमेरिका की एक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन CDC के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने के समय '30-30 फॉर्मूला' अप्लाई करें. जैसे ही बिजली कड़कने या चमकने लगे, तो तुरंत 30 तक की गिनती करें और छोटी बिल्डिंग के अंदर छुप जाएं. वहीं, अपने सारे काम 30 मिनट के लिए बंद कर दें और 30 मिनट के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी दूर रहें.

WATCH LIVE TV

Trending news