Pitru Paksha 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष रहता है.. इस साल पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त होंगे.. पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है... सनातन धर्म में पितृपक्ष में पितरों के श्राद्ध और तर्पण का विशेष महत्व होता है....
Trending Photos
Pitru Paksha 2022: हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष का बेहद खास महत्व होता है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि मृतक का श्राद्ध या तर्पण न किया जाए तो पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती और जीवन में पितृ दोष लगने से कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं. ज्योतिषानुसार पूर्णिमा से शुरू होकर अमावस्या तक चलने वाले पितृ पक्ष में पितरों के श्राद्ध कर्म से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर 2022 दिन यानी शनिवार से शुरू हो रहा है और 25 सितंबर 2022 तक रहेगा.
इन दिनों श्राद्ध अनुष्ठान करने में मदद करने वाले ब्राह्मण पुजारियों को भोजन, कपड़े और दान दिया जाता है. पितृ पक्ष के दौरान पितरों को जल देना विशेष माना गया है. इसलिए जल देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पितृ पक्ष में श्राद्ध करने वाले बरतें ये सावधानियां
नहीं कटाते बाल और दाढ़ी
पितृपक्ष में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि पितृ पक्ष में बाल-दाढ़ी कटवाने से धन की हानि होती है. ऐसे में जो लोग पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त तर्पण करते हैं, उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
घर में बनाएं सात्विक भोजन
श्राद्ध पक्ष में सादा भोजन बनाना और खाना चाहिए. खासकर उनके लिए जो पितृ पक्ष में रोजाना तर्पण करते हैं. इन दिनों तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए. श्राद्ध पक्ष में लहसुन, प्याज से बना भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष लगता है.
किसी को दुखी न करें
पुरखों को खुश करने के लिए आप गरीबों की मदद करें. भूखे को खाना खिलाएं. ऐसा करने से पितृ खुश होंगे.
नई चीज खरीदने की मनाही
पितृपक्ष में किसी भी शुभ कार्य को करने या नई चीज खरीदने की मनाही होती है.
पितृपक्ष में श्राद्ध करने की तिथियां
पितृ पक्ष में श्राद्ध 2022 की तिथियां
10 सितंबर 2022- पूर्णिमा श्राद्ध/ प्रतिपदा का श्राद्ध
11 सितंबर 2022- द्वितीया श्राद्ध
12 सितंबर 2022- तृतीया श्राद्ध
13 सितंबर 2022- चतुर्थी श्राद्ध
14 सितंबर 2022- पंचमीश्राद्ध
15 सितंबर 2022- षष्ठी श्राद्ध
16 सितंबर 2022- सप्तमी श्राद्ध
18 सितंबर 2022- अष्टमी श्राद्ध
19 सितंबर 2022- नवमी श्राद्ध
20 सितंबर 2022- दशमी श्राद्ध
21 सितंबर 2022- एकादशी श्राद्ध
22 सितंबर 2022- द्वादशी/सन्यासियों का श्राद्ध
23 सितंबर 2022- त्रयोदशी श्राद्ध
24 सितंबर 2022- चतुर्दशी श्राद्ध
25 सितंबर 2022- अमावस्या श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या
Pitra Dosh: अगर आपके साथ हो रही ये घटनाएं तो समझें आपके पूर्वज हैं नाराज, जानें ऐसे में क्या करें!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.