देवरिया: नगरपालिका-प्रशासन ने मांगों पर नहीं दिया ध्यान, परेशान कॉलोनी के लोगों ने खुद चंदा जुटाकर बनवाई सीसी रोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1638940

देवरिया: नगरपालिका-प्रशासन ने मांगों पर नहीं दिया ध्यान, परेशान कॉलोनी के लोगों ने खुद चंदा जुटाकर बनवाई सीसी रोड

Deoria Nagar Palika News: सड़क को लेकर परेशान कॉलोनी के लोगों की जब मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने खुद  से चंदा जुटाकर पैसा इक्ट्ठा किया और दो सौ मीटर सीसी रोड बनवा दी. 

देवरिया: नगरपालिका-प्रशासन ने मांगों पर नहीं दिया ध्यान, परेशान कॉलोनी के लोगों ने खुद चंदा जुटाकर बनवाई सीसी रोड

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: देवरिया जिले में लोगों द्वारा सड़क बनाने की मांग को लेकर ध्यान नहीं दिया गया. तो नगर पालिका और जन प्रतिनिधियों की बेरुखी या कहें उदासीनता के चलते एक कॉलोनी के लोगों ने खुद ही चंदा जुटाकर दो सौ मीटर  सीसी रोड को बनवा दिया. सभी ने आपसी सहयोग से तीन लाख रुपए इकट्ठा किए गए और एक शानदार सीसी रोड खुद मोहल्ले वासियों ने बनवा दी. 

देवरिया के वॉर्ड नंबर दो के मोहल्ले के लोग वर्षों से कर रहे थे सड़क की मांग
दरअसल, पूरा मामला देवरिया जनपद के रामनाथ कॉलोनी वार्ड नंबर दो का है. जहां मोहल्ले के लोग वर्षों से एक सड़क के लिए परेशान थे. लगातार मोहल्ले के लोग नगरपालिका और विधायक का चक्कर काट रहे थे लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी. तब इस मोहल्ले के लोगों ने एक निर्णय लिया और आपस में चंदा इकट्ठा करना शुरू किया और आज इन सभी ने मिलकर दो सौ मीटर सीसी रोड यानी एक पक्की रोड बना ली.

'लगातार चक्कर काटकर हो गए थे परेशान'
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका जो नरक पालिका में तब्दील हो चुकी है. लगातार चक्कर काट रहे थे, विधायक के पास जा रहे थे पर कोई बात सुनने के लिए घंटों बैठना पड़ता था और कोई कार्रवाई नहीं होती थी. एक नाली नगर पालिका ने ऊंची बनाकर छोड़ दी थी, जिसकी वजह से पानी लग जाता था तो हम सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि यह सड़क हम खुद बनाएंगे.

Fake CBI Officer: साले की समझदारी ने बचा ली बहन की जिंदगी, जानिए कैसे पकड़ा गया फर्जी CBI अफसर जीजा

दो लाख से अधिक है लागत
सरकार भी कहती है कि आप आत्म निर्भर हो जाइए. इसलिए हम लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और दो सौ मीटर से अधिक सड़क है, जिसकी कीमत लागत दो लाख से अधिक है.

Prayagraj: अखलाख के घर रची गई थी उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश, जेल में बंद अतीक के बहनोई ने उगले अहम राज, बहन पर भी कसेगा शिकंजा

Trending news