Lucknow News: लखनऊ के काकोरी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1469194

Lucknow News: लखनऊ के काकोरी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

UP Crime News: लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. काकोरी में एक युवक रामजीवन लोधी पर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी...

Lucknow News: लखनऊ के काकोरी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. काकोरी में एक युवक रामजीवन लोधी के पर आज दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली से मार दी. रामजीवन के सर में 3 गोलियां लगी, जिससे घायल होकर वो जमीन में गिर गया. आप-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इससे बाद पुलिस ने घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. आइए बताते हैं पूरा मामला.

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

काकोरी इलाके में बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
आपको बता दें कि लखनऊ के काकोरी इलाके में चौधरी मोहल्ला में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब युवक रामजीवन लोधी के ऊपर कई बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने रामजीवन को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, परिजनों का आरोप है की रामजीवन को शमशेर यादव ने प्रॉपर्टी विवाद में गोली मारी है. दस साल पहले दोनों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर आज शमशेर सिंह ने रामजीवन को गोली मारी है. अलग ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. गोलीकांड में और कौन-कौन था और क्यों रामजीवन को गोली मारी गई.

मामले में एडीसीपी पश्चिम ने दी जानकारी 
इस मामले में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज दिन रामजीवन को शमशेर यादव ने गोली मारी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर लाई. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मृतक का पंचनामा भरा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले की जांच कर कर कार्रवाई की जा रही है.

WATCH: रेलवे ट्रैक पर अपना तराजू उठाने गए सब्जी वाले के दोनों पैर कटे, पुलिस ने फेंका था तराजू

 

Trending news