राजनीति जगत में शोक की लहर, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1784678

राजनीति जगत में शोक की लहर, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

Oommen Chandy Passes Away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेतेा ओमान चांड़ी का 18 जुलाई मंगलवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. 

राजनीति जगत में शोक की लहर, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

Oommen Chandy Passes Away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेतेा ओमान चांड़ी का 18 जुलाई मंगलवार को निधन हो गया. 79 वर्षीय चांडी की गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. उनके निधन की जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष और परिजनों ने मंगलवार को दी. जानकारी के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'प्रेम' की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं,. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.''

बेटे ने दी निधन की जानकारी
ओमान चांड़ी के बेटे ने पिता के निधन की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, अप्पा नहीं रहे. दो बार केरल के सीएम रहे ओमान चांडी ने बेंगलुरु में मंगलवार को अंतिम सांस ली. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारे सबसे प्रिय नेता और पूर्व सीएम को विदाई देते हुए बेहद दुख हो रहा है. ओमन चांडी केरल के सबसे लोकप्रिय और बेमिसाल नेताओं में से एक थे. चांडी सर को लोगों की सभी पीढ़ियों और वर्गों की ओर से प्यार किया जाता था. कांग्रेस परिवार उनके नेतृत्व और ऊर्जा को याद करेगा.''

ओमन चांडी कौन थे?
ओमन चांडी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा चार बार अलग-अलग मंत्रिमंडलों में मंत्री और चार बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. 1970 में 27 साल की उम्र में पहली बार वह विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने लगातार 11 चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने बीते पांच दशकों में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का प्रतिनिधित्व किया. 

Trending news