गाजीपुर में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों से कहा- सरकार आपके साथ खड़ी है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1328101

गाजीपुर में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों से कहा- सरकार आपके साथ खड़ी है

गाजीपुर के तमाम हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करके राहत सामग्री का वितरण करेंगे...... गाजीपुर के बाद चंदौली पहुंचेंगे. चंदौली में सीएम योगी हेलीकॉप्टर के जरिये बाढ़ प्रभावित इलाके चहनियां, धानापुर, ब्लाक का निरीक्षण करेंगे. 

 

गाजीपुर में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों से कहा- सरकार आपके साथ खड़ी है

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित तीन जिलों का दौरे पर हैं.  CM योगी गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी की विजिट पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का कार्यक्रम अचानक तय होने से जिला प्रशासन हक्का-बक्का रह रह गया. कल तक ये दौरा प्रस्तावित नहीं था. सीएम योगी गाजीपुर से पूर्वांचल के हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. 

जनपद गाजीपुर में बाढ़ से प्रभावित व्‍यक्तियों हेतु राहत-सामग्री वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि हर परिस्थिति में प्रदेश वासियों के साथ हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं.

 

गाजीपुर में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से बलुआ पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 15:25 बजे बाल्मीकि इंटर कालेज पहुंचे.. सीएम बाढ़ राहत शिविर का दौरा भी करेंगे. शरणार्थियों से मुलाकात कर बाढ़ को लेकर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बाल्मिकी इंटर कालेज बलुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी कार्यक्रम है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 31 अगस्त के बड़े समाचार

बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
गाजीपुर के तमाम हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करके राहत सामग्री का वितरण करेंगे. गाजीपुर के बाद चंदौली पहुंचेंगे. चंदौली में सीएम योगी हेलीकॉप्टर के जरिये बाढ़ प्रभावित इलाके चहनियां, धानापुर, ब्लाक का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी यहां हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम 4:30 पर वाराणसी आएंगे. काशी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण से लेकर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.  मुख्यमंत्री का काफिला सीधे अस्सी घाट पहुंचेगा. निरीक्षण के बाद आदित्यनाथ गोयनका विद्यालय में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे और बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस जाएंगे और विकास कार्यों के साथ ही बाढ़ संबंधित हालात को देखते हुए समीक्षा बैठक करेंगे.bरात्रि में बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर दर्शन करने करने जा सकते हैं.  संभावना है कि मुख्यमंत्री रात में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने और राजस्थान से बांधों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया . जिसके कारण बुंदेलखंड समेत विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. योगी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस क्रम में वह बुंदेलखंड का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 

Awanish Awasthi: आज रिटायर हो रहे हैं अवनीश अवस्थी! इनको सौंपी जा सकती है गृह विभाग की कमान, कयासों का दौर जारी

Trending news