अतीक के बाद योगी के निशाने पर मुख्तार अंसारी, मऊ में सीएम ने कहा कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर ले जाने वाले आज उसी के सहारे
Advertisement

अतीक के बाद योगी के निशाने पर मुख्तार अंसारी, मऊ में सीएम ने कहा कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर ले जाने वाले आज उसी के सहारे

Mau News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ में नगर निकाय चुनाव के दौरान पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. 

अतीक के बाद योगी के निशाने पर मुख्तार अंसारी, मऊ में सीएम ने कहा कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर ले जाने वाले आज उसी के सहारे

मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान मऊ में बुआ बबुआ की पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस क्रांति की भूमि को कर्फ्यू मे बदलने का कार्य किया, युवाओं को कलम की जगह कट्टा पकड़ाकर दंगाई बना दिया. सीएम ने कहा कि आज हमारे शहर सेफ सिटी और स्मार्ट सिटी बन रहे हैं. बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है, क्योंकि इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

दरअसल, भाजपा के स्टार प्रचारक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ में एक सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने गुंडे और माफियाओं को लेकर पहले की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग त्योहारों में उपद्रव पैदा करके यहां की कानून व्यवस्था को व्हील चेयर पर लाने का कार्य करते थे, आज वो स्वयं व्हील चेयर पर पड़े हुए हैं और सांस लेने के लिए तरस रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि यह वही जनपद है जहां रामलीला का आयोजन नहीं हो पाता था. समाजवादी पार्टी की सरकार ने यहां रामलीला के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया था.

Noida: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल फिर खुलेगा, नोएडा प्राधिकरण ने इन शर्तों के साथ 6 माह की मोहलत दी

मुख्यमंत्री न सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह वही जनपद है जहां बारी-बारी से सपा बसपा ने पेशेवर अपराधियों को अपना सानिध्य देकर आराजकता पैदा करने की खुली छुट दे दी थी, लेकिन आज उत्तरप्रदेश मे जब डबल इंजन की सरकार आई तो जो कानून व्यवस्था को वहीलचेयर पर ले जाते थे, आज उन्ही को व्हीलचेयर पर पहुँचा दिया गया है. इसके साथ ही 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठेंगे पर थी, युवाओं के हाथो मे तमंचे पकड़ा दिये गये थे, व्यापारियों से रंगदारी वसूली होती थी, शहर में शोहदो का आतंक था. आज यह दृश्य नही दिखाई देता.

गलगोटिया यूनिवर्सिटी बनी लड़ाई का मैदान, छात्रों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, देखें Video

 

Trending news