Diwali And Chhath puja Special train 2022: भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली से वाया लखनऊ वाराणसी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है...
Trending Photos
Diwali And Chhath puja Special train 2022: दशहरा, दीपावली और छठ पूजा 2022 को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. वाराणसी से दिल्ली दिल्ली जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगेंगे. भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है. दिल्ली वाया लखनऊ वाराणसी जाने वाली ज्यादातार ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. ऐसे में अतरिक्त कोच लगने से आवागमन करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
इन ट्रेनों में लगेगा अतरिक्त कोच
15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस
12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस
14210/14209 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस
14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
14674/14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
इनमें भी लगेंगे अतरिक्त कोच
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार के मुताबिक, लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 13 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और नाहरलगुन स्टेशन से 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दो अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे. 14210/14209 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस में लखनऊ स्टेशन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और प्रयागराज संगम स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक जनरल व चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और बरेली स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे.
Haryanvi Video: हरियाणवी भाभी ने विश्वजीत चौधरी के मटक-मटक गाने पर किया धांसू डांस, सपना चौधरी को कर रही फेल!