Holi 2023: सीएम योगी ने खूब खेली फूलों की होली, प्रदेश के हर नागरिक को दी होली की बधाई
Advertisement

Holi 2023: सीएम योगी ने खूब खेली फूलों की होली, प्रदेश के हर नागरिक को दी होली की बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (HOLI 2023) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Holi 2023: सीएम योगी ने खूब खेली फूलों की होली, प्रदेश के हर नागरिक को दी होली की बधाई

उत्तर प्रदेश होली 2023: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (HOLI 2023) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक है.यह यह पर्व सम्पूर्ण समाज के लिए मंगलमय हो.

प्राचीन गौरवशाली का उदाहरण है होली 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व एवं त्योहारों की लंबी श्रंखला, भारत की गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है. सनातन परम्परा में पर्व एवं हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता प्रदान करने का प्रेरनस्पद समय है. 

Holi 2023: वाराणसी में इस वजह से 7 मार्च को मनाई जाएगी होली, जाने इसके पीछे की वजह 

अधर्म,अन्याय,असत्य से लड़ने की शक्ति देता है यह पर्व 
योगी ने कहा कि हमारे पर व एंव त्योहार में शोक और संताप की कोई जगह नहीं है. लेकिन हर्षोल्लास के साथ साथ इस त्योहार में जोश के सात साथ होश की भी आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि होली का पर्व हमे अधर्म, असत्य, और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवर्तियों से लड़ने के लिए प्रेरणा देता है. हम सब को अपने सभी त्योहार होली की पवित्रता एंव मर्यादा बनाए रखने के लिए हर मीमकीं कोशिश करनी चाहिए. इस दृष्ठि से कोई भी ऐसा काम न हो जिससे हमारे त्योहार की मर्यादा भंग होती हो. 

WATCH: होली के जिद्दी रंगों से न हो परेशान, ये आसान टिप्स पलभर में साफ करती हैं पक्के रंग

Trending news