कन्नौज में बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाले विधानपरिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे का लंबी बीमारी के बाद निधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1572364

कन्नौज में बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाले विधानपरिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे का लंबी बीमारी के बाद निधन

BJP MLC Banwari lal Dohare : बीजेपी एमएलसी विधानपरिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे का दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में कई महीनों से इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

Banwari Lal Dohare Kannauj

BJP MLC Banwari lal Dohare Death : भाजपा विधानपरिषद सदस्य (MLC) बनवारी लाल दोहरे (Banwari lal dohare Passes Away) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एमएलसी बनवारी लाल दोहरे ने आखिरी सांस ली. कद्दावर नेता की मौत से जिले के भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. तीन बार के विधायक बनवारी लाल दोहरे का संगठन में काफी दबदबा था.बनवारी लाल  करीब 72 साल के थे और कई माह से बीमार चल रहे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. 

बनवारी लाल दोहरे कन्नौज सदर सीट से तीन बार विधायक रहे थे. 2017 में उनकी जगह बीजेपी ने पूर्व आईपीएस औऱ कानपुर कमिश्नर रहे असीम अरुण को मैदान में उतारा था. दोहरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे. उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 1991 में कन्नौज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. फिर 1993 और 1996 में भी यहां से चुनाव जीता है. बीजेपी ने 2022 में बनवारी लाल दोहरे को विधानपरिषद चुनाव लड़वाया और वो निर्विरोध निर्वाचित हुए

बनवारी लाल दोहरे संगठन औऱ सरकार के बीच बेहतर समन्वय में भी माहिर थे. कन्नौज के अलावा आसपास के जिलों में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती थी. अनुसूचित जाति से आने वाले दोहरे ने भगवा का परचम कन्नौज और आसपास के जिलों में फैलाने में अच्छा योगदान रहा. उनके निधन की खबर से बीजेपी पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.   

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनवारी लाल दोहरे के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं ने भी बनवारी लाल दोहरे के निधन पर अपनी शोक भरी प्रतिक्रिया दी है.

 

WATCH Chetan Sharma Sting Operation : फिटनेस साबित करने के लिए खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन

 

Trending news