Etah: सपा नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के एटा समेत कई जिलों के बैंक खाते सीज
Advertisement

Etah: सपा नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के एटा समेत कई जिलों के बैंक खाते सीज

Etah:  घिलौआ में जुगेंद्र यादव (Jugendra Yadav) की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव (Rekha Yadav) की 32.40 लाख रुपये की क‌ृषि भूमि जब्त की गई है.

Etah: सपा नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के एटा समेत कई जिलों के बैंक खाते सीज

धनन्जय भदौरिया/एटा: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के एटा (Etah ) समेत कई जिलों के बैंक खाते सीज किए गए हैं. जिसके नोटिस प‌ुलिस (Police) ने तामील कराए. वहीं घिलौआ में जुगेंद्र यादव (Jugendra Yadav) की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव (Rekha Yadav) की 32.40 लाख रुपये की क‌ृषि भूमि जब्त की गई है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
दोनों नेताओं पर कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके तहत डीएम अंकित कुमार अग्रवाल (Dm Ankit Kumar Aggarwal) ने दोनों की सभी चल-अचल संपत्ति को कुर्क (attachment of property)  कर जब्त करने का आदेश 17 जून को जारी किया था. अचल संपत्तियों को लगातार जब्त किया जा रहा है. इसी क्रम में उनके बैंक खातों को भी सीज किया गया है. पूर्व विधायक के कानपुर (Kanpur) में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते को फ्रीज कर, इसका नोटिस उन्हें जिला कारागार में तामील कराया गया है. जबकि नए बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली (New Buildwell Private Limited Delhi) की संसद भवन ब्रांच स्टेट बैंक में संचालित खाते समेत कुल 19 खाते फ्रीज (19 account freeze)  कराए गए हैं.

Azadi Ka Amrit Mahotasava Bareilly: मई 1857 को बरेली को अंग्रेजों से कराया था आजाद, खान बहादुर खान के नाम से कांप जाती थी अंग्रेजों की रूह

ये खाते किए गए सील
 पुलिस ने इसके नोटिस तामील के लिए उनके प्रेम नगर और अमृतपुर रघूपुर स्थित उनके आवास पर चस्पा किए हैं. इन खातों में एटा एक्सिस बैंक के 3, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक आफ इंडिया के 1-1, अलीगंज की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 13 खाते शामिल हैं. तहसीलदार सीपी सिंह ने बताया कि शनिवार को कोतवाली देहात थाना पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल को गांव घिलौआ भेजा गया. वहां जुगेंद्र सिंह यादव और उनकी पत्नी रेखा यादव की कृषि भूमि जब्त कर बोर्ड लगाया गया है. इस जमीन की कीमत 32.40 लाख रुपये है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 14 अगस्त के बड़े समाचार

Independence Day 2022: भारतीयों को भी नहीं था ध्वज फहराने का अधिकार, किन शर्तों पर मिली ये जिम्मेदारी जानिए..

Trending news