Trending Photos
Sawan song 2022: सावन का पवित्र महीना शुरु होने से पहले एक से बढ़कर एक भोजपुरी जाने रिलीज हो रहे हैं. पिछले दिनों काफी चर्चा में रही भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का बैक टू बैक सावन सांग (Sawan Song) रिलीज हो रहा है. दरअसल, शिल्पी राज ने आर्मी स्पेशल बोलबम गीत (Army Special Bol Bam Song)'आर्मी हसबैंड हमरा चाही' (Army Husband Hamra Chahi) रिलीज हुआ है. जिसे वेव म्यूजिक (Wave Music) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है.
गाना किया जा रहा खूब पसंद
शिल्पी का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. व्यूज और लाइक्स भी लगातार बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार सावन से पहले शिल्पी राज ने सावन से जुड़े गानों की मानो झड़ी ही लगा दी है. कभी वो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ, तो कभी गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के साथ नजर आ रही हैं. वहीं, आर्मी हसबैंड हमरा चाही' गाने में वो विक्की राजा (Vikcy Raja Veera) के साथ सावन सांग (Savan Song) गा रही हैं.
घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें
एक्ट्रेस भगवान शंकर से मांग रही आर्मी वाला पति
आपको बता दें कि इस गाने में कैमरे के सामने एक्ट्रेस भगवान शंकर से अपने लिए आर्मी वाला पति मांग रही हैं. तभी विक्की राजा वहां पहुंच जाते हैं. गाने में दोनों स्टार्स ने पीले रंग का मैचिंग आउटफिट्स पहन रखा हैं. इस गाने की शुरुआत सावन में शिव भक्ति के उत्सव के साथ हो रही हैं.
ऐसे हुई इस गाने की मेकिंग
आपको बता दें कि इस गाने को बनाने में पूरी टीम ने काफी मेहनत की है. 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही' गाने की लिरिक्स चंदन यदुंवशी (Chandan Yaduwanshi) ने दिया हैं. वहीं, छोटू रावत (Chhotu Rawat) इसके म्यूजिक कंपोजर हैं. गाने में विकी राजा 'वीरा' और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. म्यूजिक डायरेक्टर छोटू और वीडियो को डायरेक्ट छोटू बिहारी ने किया है.
आर्मी हसबैंड हमरा चाही से पहले आया था दुल्हवा अग्निवीर
आपको बता दें कि 'शिल्पी राज' ने 'विक्की राजा' के साथ 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही' से पहले गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के साथ 'दुल्हवा अग्निवीर' रिलीज किया था. जिसमें विक्की अग्निपथ योजना के तहत नौकरी लगने की खुशखबरी अपनी गर्लफ्रेंड सुनाते हैं. उन्होंने उम्मीद रहती हैं कि उनकी प्रेमिका खुश होकर शादी के लिए राजी हो जाएगी. हालांकि, इस बात को सुनते ही गर्लफ्रेंड अपने पापा का हवाला देकर शादी के प्रस्ताव ठुकरा देती है.
अग्निवीर की बात सुन शादी से किया मना
आपको बता दें कि इस गाने के माध्यम से शिल्पी कहती हैं कि पिताजी चार साल की नौकरी वाले लड़के से शादी नहीं कराएंगे. उन्हें अपनी बेटी के लिए परमानेंट आर्मी वाला दूल्हा चाहिए. हालांकि, इस गाने को अग्निपथ योजना के विरोध से जोड़कर भी देखा जा रहा था. जिसके बाद शिल्पी का यह गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह भगवान शिव से आर्मी वाला दुल्हा मांग रही हैं.
WATCH LIVE TV