Bank Closed In August: अगस्त में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. अगर आपके भी इस महीने में बैंक संबंधी कोई जरूरी काम हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अगस्त महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी (Bank Holidays List) की है. देखिए अगस्त में कब-कब और कहां बैंक बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Closed In August: अगस्त का महीना शुरू होने में 8 दिन का समय है. अगर आपके भी बैंक से जुड़े कोई काम इस महीने में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल अगस्त में कई बड़े त्योहार हैं, जिसकी वजह से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टियां त्योहार, खास दिन को लेकर रहेंगी. ऐसे में अगर आपका भी कोई बैंक से संबंधित काम है तो यह लिस्ट जरूर है तो बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जरूर चेक कर लें. तो चलिए आपको बताते हैं, अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, देखिले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List)
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अगस्त महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगस्त के महीने में कई त्योहार होते हैं, जिसमें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022), 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day 2022), जन्माष्टमी ( Janmashtami) सहित कई त्योहार शामिल हैं. आइए देखते हैं अगस्त में पड़ने वाली सभी हॉलिडे की पूरी लिस्ट
यहां देखिए अगस्त में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List in August 2022)
1 अगस्त 2022 (सोमवार) - द्रुपका शे-जी त्योहार (सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.)
7 अगस्त 2022 ( रविवार)- सप्ताह का पहले रविवार, (साप्ताहिक छुट्टी), बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त 2022 (सोमवार)- मुहर्रम (Muharram) (जम्मू और कश्मीर के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त 2022 (मंगलवार)- मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.)
11 अगस्त 2022 (गुरुवार) - 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, जिसके चलते सभी बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त 2022 (शनिवार) - सप्ताह के दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त 2022 - रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त 2022 (सोमवार) - 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त 2022 (मंगलवार) - पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी रहेगी).
18 अगस्त 2022 (गुरुवार) - जन्माष्टमी के त्योहार के चलते पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
21 अगस्त 2022 - रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त 2022- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.)