डीडी बनवाने, अकाउंट की समस्या को दूर करने जैसे कुछ काम हैं, जिनके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जून के महीने में आपको भी बैंक का कोई काम है, तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि जून के महीनें में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Holiday In June 2022: बदलते वक्त के साथ सभी काम ऑनलाइन हो गये हैं. सीधे शब्दों में कहे तो आपकी बैंक जाने की आदत और जरूरत दोनों ही कम हो गई हैं. लेकिन आज भी डीडी बनवाने, अकाउंट की समस्या को दूर करने जैसे कुछ काम हैं, जिनके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन कई बार बैंक जाने के बाद यह पता चलता है कि आज तो बैंक बंद है. ऐसे में अगर जून के महीने में आपको भी बैंक का कोई काम है, तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि जून के महीनें में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, जिसकी वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
संगम क्षेत्र में मांस-मछली और शराब पर रोक लगाने की मांग, सीएम को लिखा पत्र
सभी छुट्टियां सभी राज्यों के लिए मान्य नहीं होंगी, अलग-अलग छुट्टियां राज्यों के त्योहारों के अनुसार दी गई हैं. इसलिए किसी भी काम के लिए बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट पर नजर जरूर दौड़ा लें.
छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List)
2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस के कारण हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में छुट्टी रहेगी.
3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस की वजह से पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.
5 जून- रविवार बैंकों का साप्ताहिक अवकाश.
11 जून- महीने का दूसरा शनिवार, अवकाश.
12 जून- रविवार बैंकों का साप्ताहिक अवकाश.
14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती की वजह से उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है. ऐसे में इस दिन उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
19 जून- रविवार बैंकों का साप्ताहिक अवकाश.
22 जून- खारची पूजा, त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
25 जून- महीने का चौथा शनिवार, अवकाश.
26 जून- रविवार बैंकों का साप्ताहिक अवकाश.
30 जून- रेमना नी, मिजोरम में बैंकों का अवकाश.
Watch live TV