BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement

BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 मार्च 2023 को खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम इसे जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं.

BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 183 रन से बड़ी जीत दर्ज की है. श्रृंखला का दूसरा मैच आज यानी 20 मार्च 2023 को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर आयरलैंड वापसी करना चाहेगी वहीं बांग्लादेश इसे जीतकर सीरीज में अजय बढ़त हासिल करना चाहेगी. जानिए इस मैच का प्रसारण कहां किया जाएगा. और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं.  

पहले वनडे में बांग्लादेश ने दर्ज की थी बड़ी जीत
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 188 रनों से करारी शिकस्त दी थी. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरिश टीम महज 155 रनों पर ढेर हो गई थी.

आज खेला जाएगा दूसरा वनडे ( BAN vs IRE 2nd ODI Date, time and venue) 
20 मार्च यानी आज बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, बांग्लादेश इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा. वहीं आयरलैंड की कोशिश पलटवार करने की होगी. यह मुकाबला भी सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

क्या भारत में देख पाएंगे बांग्लादेश-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? ( BAN vs IRE 2nd ODI Live Streaming) 
बता दें कि ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर न होने की वजह से भारत में टीवी चैनल पर  बांग्लादेश-आयरलैंड मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा. हालांकि क्रिकेट फैंस फैनकोड एप और वेबसाइट के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

बांग्लादेश टीम (Bangladesh Squad) 
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद, यासिर अली, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन, रोनी तालुकदार, शोरफुल इस्लाम, अफिफ हुसैन, हसन महमूद. 

आयरलैंड टीम (Ireland Squad) 
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लॉरकन टकर (विकेटकीपर), स्टीफन डोहेनी, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट, मैथ्यू हम्फ्रीस, फिओन हैंड , थॉमस मेयस. 

Trending news