Azamgarh Police: आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. डायल 112 प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. जबकि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. दरअसल, अनुराग आर्य देर रात थाना सरायमीर व थाना निजामाबाद क्षेत्र में पीआरवी 112 के वाहनों की अचानक चेकिंग करने पहुंचे.
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर जहां तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. वहीं, डायल 112 प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य देर रात थाना सरायमीर व थाना निजामाबाद क्षेत्र में पीआरवी 112 के वाहनों की अचानक चेकिंग करने पहुंचे. इस दौरान पीआरवी 112 के तीन मुख्य आरक्षियों व 2 अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने कार्रवाई की.
लाइन हजार हुए डायल 112 प्रभारी
एसपी ने लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन ट्रांसफर करते हुए प्रारम्भिक जांच का आदेश दिया गया. वहीं, तीनों पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता व लापरवाही के कारण डायल 112 प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी को प्रभार से हटाते हुए पुलिस लाइंस सम्बद्ध कर दिया गया. इसके अलावा थाना सरायमीर में मुख्य आरक्षी रामजीत यादव जो पहली शिफ्ट में पीआरवी 1063 पर ड्यूटी में थे. इनके द्वारा सरकारी शस्त्र को लापरवाही पूर्वक गाड़ी में रखा हुआ पाया गया, जिसके लिए इनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित करते हुए प्रारम्भिक जांच करायी जा रही है.
यह भी पढ़ें- गदर फिल्म की इस एक्ट्रेस ने पैसे लेकर नहीं किया डांस, अब जारी हुआ वारंट
इन तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
वहीं, मुख्य आरक्षी रामनरेश यादव को पीआरवी ड्यूटी से गैर हाजिर मिलने पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया गया है. थाना निजामाबाद के पीआरबी 1028 के मुख्य आरक्षी पीएनओ 062760404 रामलवट यादव, मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह की ड्यूटी फरिहां चौराहे पर लगी थी. इनके द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित न होकर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ढाबे पर बैठे हुए पाये गए. इसपर एसपी द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Tulsi Vastu Tips: तुलसी में नियमपूर्वक जल चढ़ाने से मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा