UPSC Result 2023: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित, यूपीएससी में पाई 18वीं रैंक, देखें पूरी LIST
Advertisement

UPSC Result 2023: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित, यूपीएससी में पाई 18वीं रैंक, देखें पूरी LIST

UPSC Results 2023: उत्तर प्रदेश के बेटे औऱ बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग में प्रदेश का डंका बजवाया है. इसमें आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित हुए हैं, उन्होंने यूपीएससी में पाई 18वीं पायदान.

UPSC Results 2023

UPSC Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. ग्रेटर नोएडा निवासी इशिता किशोर ने परीक्षा में टॉप किया है. बरेली का स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान पाया है. अयोध्या की विदुषी को 13वीं रैंक मिली है. बलिया के शिशिर की 16वीं रैंक हासिल हुई है.  उत्तर प्रदेश से आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित हुए हैं. उन्होंने यूपीएससी में 18वीं रैंक पाई है. 

उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे  देख सकते हैं. लोकसेवा आयोग ने टॉपर्स की ये लिस्ट जारी की है. संघ लोक सेवा आयोग रिजल्ट के टॉप टेन में शामिल बरेली की स्मृति मिश्रा ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है. 

टॉपर्स की टॉप टेन लिस्ट में 6 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहली पायदान हासिल की. गरिमा लोहिया ने दूसरा, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा भी लिस्ट में शामिल रही हैं. फाइनल नतीजों में 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें 345 सामान्य, 99 EWS, 263 अन्य पिछड़ा वर्ग, 154 SC, 72 ST अभ्यर्थी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सितम्बर 2022 में सिविल सेवा परीक्षा लिखित परीक्षा का आयोजन कराया था.  जनवरी से मई 2023 के बीच पर्सनॉलिटी टेस्ट संबंधित इंटरव्यू आयोजित कराए गए.

रिजल्ट कहां कैसे चेक करें (How TO Download UPSC CSE Result 2023)

संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर UPSE CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 के लिंक पर क्लिक करें. 
अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगी. 
पीडीएफ में UPSE CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 की लिस्ट
मेरिट लिस्ट चेक कर इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSC CSE 2022 टॉपर्स 
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरूद्ध यादव 
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव

परसंजीत कौर 
अभिनव सिवाच 
विदुषी सिंह 
कृतिका गोयल 
स्वाति शर्मा 
शिशिर कुमार सिंह
अविनाश कुमार 
सिद्धार्थ शुक्ला 
लघिमा तिवारी 
अनुष्‍का शर्मा 
शिवम यादव 
जी वी एस पवनदत्ता 
वैशाली 
संदीप कुमार 
सांखे कश्मीरा किशोर 
गुंजिता अग्रवाल 
यादव सूर्यभान अच्छेलाल 
अंकिता पुवार 
पौरुष सूद 
प्रेक्षा अग्रवाल

 

 

Civil Services Results 2022 

 

Trending news