आजमगढ़ में रोजगार मेला: 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी 5 हजार जॉब, उमड़ी युवाओं की भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1386068

आजमगढ़ में रोजगार मेला: 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी 5 हजार जॉब, उमड़ी युवाओं की भीड़

Azamgarh Rojgar Mela: आजमगढ़ में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. 

आजमगढ़ में रोजगार मेला: 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी 5 हजार जॉब, उमड़ी युवाओं की भीड़

वेदेन्द्र प्रताप सिंह/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले का शुभारंभ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने किया. इस मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जाएगा. दो महीने पहले दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में रोजगार मेला लगाकर युवाओं को जॉब देने की बात कही थी. इसी क्रम में यह रोजगार मेला लगाया गया. 

पांच हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार 
रोजगार मेले में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा इस रोजगार मेले का मकसद जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. अब तक 2300 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. कंपनियों को एक जगह पर इसलिए लाया गया है ताकि युवाओं-युवतियों को भटकना न पड़े. वे अपने  परिवार का भरण-पोषण कर सकें. इसके साथ ही देश का निर्माण कर सकें. 

पांच हजार से अधिक को रोजगार देने का लक्ष्य
वहीं, जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस मेले के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस रोजगार मेले में 30 से अधिक बड़ी कंपनियां आई हैं, जो युवाओं का इंटरव्यू ले रही हैं. 

यह कंपनियां ले रही हिस्सा
इस रोजगार मेले में हीरो मोटर कॉप, हिमालयन मैन पावरस, एचडीएफसी, डाबर, जी फोर एस, एल एंड टी, महिन्द्रा एंड महिद्रा, वर्धमान, अयूर जैसी 30 बड़ी कंपनियां आई हैं. ये कंपनियां जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के लिए सेलेक्ट करेंगी. 

Trending news