Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे की नीचे दी गई ट्रेनें 14 से 17 नवंवबर तक प्रभावित रहेंगी. ्अगर आप भी इस रूट पर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो फटाफट ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
Trending Photos
बरेली: रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे की नीचे दी गई ट्रेनें 14 से 17 नवंवबर तक प्रभावित रहेंगी. दरअसल इज्जतनगर मंडल के फर्रूखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में नान इन्टरलाकिंग कार्य की वजह से 14 से 17 नवम्बर, 2022 तक ट्रेनों का निरस्तीकरण, रिशिड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन और नियंत्रण किया गया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट....
ये ट्रेन रहेगी निरस्त
- कासगंज से 17 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05340 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों की हुई रिशिड्यूलिंग
- कासगंज से 14 एवं 16 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 60 मिनट रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी.
- कासगंज से 15 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 80 मिनट रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी
- कानपुर अनवरगंज से 17 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15037 कानपुर अरनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 80 मिनट रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी.
- लखनऊ जं. से 17 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05379 लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 180 मिनट रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी.
- कासगंज से 17 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 90 मिनट रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
कासगंज से 17 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रूखाबाद स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी कासगंज-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी.
गाड़ियों का नियंत्रण
- बान्द्रा टर्मिनस से 14 से 17 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 09005 बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर विशेष गाड़ी फर्रूखाबाद स्टेशन से 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
- कासगंज से 14 से 17 नवम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस शमसाबाद स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
इसके अलावा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर एवं 05042/05041 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाडियों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
- टनकपुर से सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2022 तक चलायी जायेगी.
- मथुरा जं. से सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार चलने वाली 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2022 तक चलायी जायेगी.
- टनकपुर से बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05042 टनकपुर-बरेली जं. विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2022 तक चलायी जायेगी.
- बरेली जं. से बुधवार एवं रविवार चलने वाली 05041 बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2022 तक चलायी जायेगी.