कल्लू की नई फिल्म 'विद्यापीठ' की बलरामपुर में हो रही शूटिंग, आयुशी बोलीं- दबंग सरकार का टूटेगा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1443583

कल्लू की नई फिल्म 'विद्यापीठ' की बलरामपुर में हो रही शूटिंग, आयुशी बोलीं- दबंग सरकार का टूटेगा रिकॉर्ड

New Bhojpuri Film:अरविंद अकेला कल्लू की न्यू भोजपुरी फिल्म विद्यापीठ में उनके साथ आयुशी दत्त तिवारी और श्वेता माहरा नजर आएंगी...

 कल्लू की नई फिल्म 'विद्यापीठ' की बलरामपुर में हो रही शूटिंग, आयुशी बोलीं- दबंग सरकार का टूटेगा रिकॉर्ड

Arvind AKela Kallu New Movie: भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों यूपी में फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कल्लू काफी उत्साहित हैं. वहीं, फिल्म के निर्देशक योगेश मिश्रा के साथ फिल्म करके उन्हें बेहद ज्यादा खुशी भी हो रही है. वहीं, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आयुशी दत्त तिवारी ने बताया कि उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है. पहले दिन शूटिंग के दौरान वह डर गईं थीं, लेकिन अब उनको काफी अच्छा लगा रहा है. साथ ही उन्होंने बलरामपुर जिले की भी तारीफ की. 

अरविंद अकेला कल्लू  ने बताया कि '' मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तब से ही मुझे मन में काफी उत्साह था, लेकिन अब जब मैं फिल्म के सेट पर फिल्म की शूटिंग के यादगार पलो को महसूस कर रहा हूं तो मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है. फिल्म के सेट पर काम करने का उत्साह और लोगों में जोश देखकर मेरे अंदर जोश दोगुना हो गया है और मैं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हर पल बहुत खुश रहता हूं क्योंकि हर एक सीन में उत्साह बढ़ता जा रहा है. फिल्म की पूरी टीम काफी मेहनत से शूट कर रही है और यह एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार होगी.'' वहीं, आयुशी दत्त तिवारी का कहना है कि यह फिल्म दबंग सरकार का भी रिकॉर्ड को तोड़ देगी. यह मेरी पहली फिल्म है और कल्लू जी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा रहा है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रोल के लिए उन्होंने तीन बार ऑडिशन दिया.

अरविंद अकेला कल्लू के साथ आयुशी दत्त तिवारी आएंगी नजर 
बात करे फिल्म 'विद्यापीठ' की तो फिल्म की शूटिंग यूपी के बलरामपुर में की जा रही है. फिल्म के निर्माता निर्माता गोविंदाजी ( रंजीत जायसवाल ) हैं.  निर्देशन योगेश राज मिश्रा कर रहे हैं,फिल्म के कलाकार हैं, अरविंद अकेला कल्लू ,आयुशी दत्त तिवारी , श्वेता माहरा, कृष्ण कुमार , विनीत विशाल, समर्थ चतुर्वेदी,मनोज टाइगर, जय शंकर पांडेय ,इंडियन फिल्म एकेडमी के 18 स्टूडेंट्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे. जिनमें से कुछ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के कोरिओग्राफर लकी विश्वकर्मा है. फिल्म का आर्ट देख रहे है सिकंदर, कॉस्टूयम कविता- सुनीता, फिल्म का लेखन मनोज पांडेय ने किया है और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. 

Trending news