April Festival 2023 List: अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जयंती तक, जानें अप्रैल 2023 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1632656

April Festival 2023 List: अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जयंती तक, जानें अप्रैल 2023 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

April 2023 Vrat Festival List: हम आपको अप्रैल महीने के व्रत और पर्व की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं  जिससे आपको बहुत ही आसानी से पता लग जाएगा और आप उस हिसाब से अपनी छुट्टियां प्लान कर सकते हैं...तो फौरन नोट कर लीजिए तारीखें...

 

 

प्रतीकात्मक फोटो

April 2023 Vrat and Festival List: आज चैत्र नवरात्र 2023 का अंतिम दिन है. शनिवार से  नया माह शुरू हो जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 6 अप्रैल 2023 के बाद वैशाख का माह शुरु हो जाएगा. अप्रैल माह की शुरुआत बेहद शुभ तिथि से हो रही है. अप्रैल के महीने में बहुत सारे तीज-त्योहार और उत्सव आने वाले हैं, जिसकी वजह से पूरा महीना आनंदित रहने वाला है. इस महीने की शुरुआत कामदा एकादशी व्रत के साथ होगी, जो एक अप्रैल को है. जबकि समापन 29 अप्रैल को सीता नवमी के साथ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अप्रैल 2023 में कौन-कौन से त्योहार और व्रत पड़ेंगे.

अप्रैल के महीने से मौसम करवट लेता है और गर्मियों के दिन शुरू हो जाते हैं. धार्मिक लिहाज से देखें तो इस महीने कई व्रत-त्योहार आएंगे जैसे अक्षय तृतीया, हनुमान जयंती, बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. 

Shash Mahapurursh Rajyog: शनि का कोप नहीं आशीर्वाद की भागी बनेंगी ये तीन राशि, जमकर बरसेगा धन, हर मुराद पूरी करेंगे कर्मों के देवता

अप्रैल 2023 व्रत-त्योहार (April 2023 Vrat Festival Dates)

1 अप्रैल 2023- कामदा एकादशी

3 अप्रैल 2023-प्रदोष व्रत (शुक्ल)

4 अप्रैल 2023-महावीर जयंती

6 अप्रैल 2023-हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत (हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है)

9 अप्रैल 2023- विकट संकष्टी चतुर्थी-( संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है)

13 अप्रैल 2023-कालाष्टमी

Guru Chandal Yog 2023: गुरु चांडाल योग से अगले 7 महीने इन 5 राशियों पर संकट, इन जातकों को राहु चलाएगा उलटी बुद्धि

14 अप्रैल 2023 -मेष संक्रांति, बैसाखी, बिहू, खरमास खत्म

16 अप्रैल 2023-वरुथिनी एकादशी

17 अप्रैल 2023-प्रदोष व्रत (कृष्ण)

18 अप्रैल 2023-मासिक शिवरात्रि

20 अप्रैल 2023-वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण

22 अप्रैल 2023-अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है)

23 अप्रैल 2023-विनायक चतुर्थी

25 अप्रैल 2023-सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, शंकराचार्य जयंती

27 अप्रैल 2023- गंगा सप्तमी

29 अप्रैल 2023-सीता नवमी

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Watch: आज मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं बुध, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब है, इस महायोग में खरीदें सोना तो होगा दोगुना लाभ, जानें शुभ मुहूर्त

Kamada Ekadashi 2023: कब है चैत्र माह की कामदा एकादशी! चाहते हैं भगवान विष्णु की कृपा तो इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Trending news