Cyber Crime: बिना OTP और एसएमएस के ही शातिरों ने उड़ाए लाखों रुपये, रात 3 बजे उड़े व्यापारी के होश
Advertisement

Cyber Crime: बिना OTP और एसएमएस के ही शातिरों ने उड़ाए लाखों रुपये, रात 3 बजे उड़े व्यापारी के होश

व्यापारी से साइबर ठगी, रात तीन बजे 3 खातों से से उड़ाए लाखों रूपये, शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

Cyber Crime: बिना OTP और एसएमएस के ही शातिरों ने उड़ाए लाखों रुपये, रात 3 बजे उड़े व्यापारी के होश

मनीष कुमार गुप्ता/ आगरा: साइबर ठगो ने खाते से रकम उड़ाने के नए-नए तरीके खौज लिए हैं. अब ठग बिना ओटीपी OTP और एसएमएस के ही खाते से पैसे उड़ाने का तरीका निकाल लाए हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, उत्तर प्रदेश के थाना एत्माउद्दौला आगरा से जहां एक व्यापारी के खाते से साइबर ठगो ने लाखो रुपये उड़ा दिए. व्यापारी ने घटना की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. 

सुबह 3 बजे शातिरों ने उड़ाए पैसे 
व्यापारी की जानकारी के अनुसार रात 3 से 5 बजे के बीच खाते से लाखो रुपये निकाल लिए गए. सुबह व्यापारी ने जब फोन में खाते से पैसे कटने का एसएमएस (SMS) देखा तो उनके होश उड़ गए. उसके बाद उन्होने पास-बुक में ट्रांजेक्शन की एंट्री करवाई तो उनको पता चला की शातिरों ने उनके खाते से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ा दिए हैं. 

परिवार के अलग-अलग लोगों के थे खाते
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके परिवार के 3 खाता धारकों के खाते से पैसे निकाले गए हैं. जिसमे एक खाता उनका हैं और अन्य उनकी पत्नी और भाभी का हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 दिनों के अंदर ठगो को पकड़ने का भरोसा दिया है.  

पीड़ित व्यापारी ने सरकार से की अपील 
व्यापारी ने ऐसे शातिर अपराधियों पर ठोस कार्रवाई के लिए सरकार से अपील की हैं. उन्होने कहां कि गरीब आदमी का पैसा यदि बैंक में भी सुरक्षित नहीं तो हैं तो वह कहां जाएगा. मेहनत की कमाई यह शातिर अपराधी चुटकियों में उड़ा ले जाते हैं. 

Trending news