आगरा के मेयर नवीन जैन भी हो गए हैकरों का शिकार, ऑनलाइन हैकरों से ऐसे करें बचाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1568638

आगरा के मेयर नवीन जैन भी हो गए हैकरों का शिकार, ऑनलाइन हैकरों से ऐसे करें बचाव

सोशल मीडिया पर व्हाट्सप, फेसबुक, ट्वीटर से लेकर इंस्टाग्राम आपकी नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी तो बढ़ाते हैं लेकिन इसके नुकसान भी कई हैं. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर फ्रॉड से बचने के आसान उपाय

आगरा के मेयर नवीन जैन भी हो गए हैकरों का शिकार, ऑनलाइन हैकरों से ऐसे करें बचाव

मनीष गुप्ता/आगरा : ऑनलाइन दुनिया ने हमारे रोजमर्रा के कई काम को आसान किया है. सोशल मीडिया ने कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है. लेकिन इसने कई सारी परेशानियां भी खड़ी की हैं. यदि आपने जरा सी लापरवाही दिखाई तो नजरी हटी दुर्घटना घटी जैसी हालत हो सकती है. जी हां. साइबर क्राइम के बढ़ते मामले कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. आगरा में साइबर अपराधियों ने मेयर नवीन जैन को अपना शिकार बनाने की कोशिश की है. 

साइबर क्रिमिनल ने मांगा पैसा
बताया जा रहा है ऑनलाइन हैकरों ने मेयर से वाट्सएप पर पैसे मांगे. पहले तो हैकरों ने मेयर की फर्जी वाट्सएप आईडी बना ली है और इस आईडी के जरिए मेयर के परिचितों से पैसों की डिमांड की जा रही है. परिचितों द्वारा इसकी जानकारी मेयर को दी गई तो यह जानकार मेयर नवीन जैन के होश उड़ गए. मेयर ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर की है और लोगों से पैसों के मैसेज आने पर अनदेखा करके ब्लॉक मारने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंराम मंदिर मामले में फैसला देने वाले जज थे अब्दुल नजीर, आंध्र प्रदेश के गवर्नर बने

साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय
1. सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से परिचय न करें.
2. सोशल मीडिया पर संदिग्ध प्रोफाइल, व्यक्तियों को फॉलो न करें.
3. फेसबुक और ट्विटर को मुमकिन हो तो प्राइवेट या लॉक करें.
4. समय-समय पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदलते रहें.
5. किसी भी व्यक्ति को ओटीपी आदि साझा न करें.
6. कोई भी गैरजरुरी एप डाउनलोड न करें.
7. कोई भी एप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें.
8. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें.
9.हर जिले में पुलिस विभाग में साइबर सेल होता है, वह साइबर क्राइम से निपटने में आपकी मदद करेगा.

10.अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें.

11. अपडेटेड सॉफ्टवेयर्स/एप्लीकेशन्स का उपयोग करें.
12.इंटरनेट ब्राउज करने के साथ पीसी या लैपटॉप में हमेशा एंटीवायरस इंस्टॉल रखें.
13.मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. पासवर्ड में अपना बर्थडे,नाम आदि के अलावा दूसरे ऑप्शन को प्राथमिकता दें.
14.एक ही पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल न करें.

WATCH: 13 से 19 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news