Agniveer Recruitment: पूर्वांचल के नौजवानों की सेना में होगी भर्ती, कार्यालय ने जारी की जिलेवार तारीख, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1416597

Agniveer Recruitment: पूर्वांचल के नौजवानों की सेना में होगी भर्ती, कार्यालय ने जारी की जिलेवार तारीख, यहां देखें पूरा शेड्यूल

 Agniveer Recruitment: इसमें सबसे पहले गोरखपुर के युवाओं की भर्ती होगी. सबसे आखिरी चरण में वाराणसी और जौनपुर के युवाओं को मौका मिलेगा.

 Agniveer Recruitment: पूर्वांचल के नौजवानों की सेना में होगी भर्ती, कार्यालय ने जारी की जिलेवार तारीख, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Recruitment of Agniveer:  अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 16 नवंबर से वाराणसी में शुरू होगी.  6 दिसंबर तक पूर्वांचल के 1,43,286 युवा अपना दम-खम दिखाएंगे. पूर्वांचल के 12 जिलों के लिए भर्ती इस रैली में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर और देवरिया के नौजवान शामिल होंगे. इस भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में किया जाएगा.

भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख जारी 
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख जारी कर दी है. इसमें सबसे पहले गोरखपुर के युवाओं की भर्ती होगी. सबसे आखिरी चरण में वाराणसी और जौनपुर के युवाओं को मौका मिलेगा. 25 नवंबर को आजमगढ़ के तहसील सदर, बूढ़नपुर, लालगंज, 26 नवंबर को निजामाबाद, मेंहनगर, सगड़ी तहसील और 27 नवंबर को तहसील फूलपुर व गाजीपुर जिले के जखनिया व जमानिया के युवाओं की भर्ती होगी। 25 से रैली में हिस्सा लेने के लिए इन्हें बुलाया गया है.

यहां देखें भर्ती रैली का शेड्यूल
16 नवंबर - गोरखपुर की चौरी चौरा और बांसगांव तहसील।
17 नवंबर - गोरखपुर- सहजनवां और गोला तहसील।
18 नवंबर - गोरखपुर की खजिनी और गोरखपुर तहसील।
19 नवंबर - गोरखपुर के कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील।
20 नवंबर - देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील।
21 नवंबर - सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और बलिया की सदर तहसील।
22 नवंबर - बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील।
23 नवंबर - बलिया की रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ की घोसी तहसील।
24 नवंबर - मऊ की मधुबन, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील।
25 नवंबर - आजमगढ़ की सदर, बूढ़नपुर और लालगंज तहसील।
26 नवंबर - आजमगढ़ की निजामाबाद, मेंहनगर और सगड़ी तहसील।
27 नवंबर - आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील।
28 नवंबर - गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।
29 नवंबर - गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील।
30 नवंबर - गाजीपुर की सेवराई, भदोही की सदर, ज्ञानपुर व औराई और चंदौली की मुगलसराय तहसील।
1 दिसंबर - चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर और मिर्जापुर की लालगंज तहसील।
2 दिसंबर - मिर्जापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील।
3 दिसंबर - जौनपुर की मछलीशहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील।
4 दिसंबर - जौनपुर की मड़ियाहू, केराकत और वाराणसी की पिंडरा्र तहसील।
5 दिसंबर - जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील।
6 दिसंबर - सभी जिलों के कुछ चुनिंदा आवेदक।

fallback

विशेष सतर्कता बरतते हुए किए जाएंगे विशेष प्रबंध

अग्निपथ योजना के लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग वाराणसी का पुलिस और प्रशासन करेगा. इसके तहत कैंडिडेट्स के भर्ती स्थल तक आवागमन, सुरक्षा, निगरानी, यातायात, टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था शामिल है. बता दें कि बीते जून महीने में अग्निपथ योजना को लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन हुआ था, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन इस भर्ती रैली के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबंध किये जाएंगे. आयोजन के दौरान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की निगरानी में इसकी देखरेख भी होगी. इस दौरान विशेष सतर्कता भी अभ्‍यर्थियों की पहचान को लेकर बरती जायेगी. गोरखपुर, वाराणसी आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों में अग्निपथ योजना के तहत पूर्वांचल के युवाओं की सेना में भर्ती 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाली भर्ती रैली की तैयारी में अधिकारी भी जुटे हुए हैं.

 

 

Trending news