‘RSS’ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, तमिलनाडु का रहने वाला है शख्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1211140

‘RSS’ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, तमिलनाडु का रहने वाला है शख्स

एडीसीपी लखनऊ प्राची सिंह ने बताया कि लखनऊ मणियांव और कर्नाटक पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस और लोकेशन ट्रेस करके अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई. अभियुक्त को तमिलनाडू से यूपी लाया जा रहा है. मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

‘RSS’ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, तमिलनाडु का रहने वाला है शख्स

लखनऊ: आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु (Tamilnadu) में पकड़ा गया है. तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है.  राज मुहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी.  Raj Muhammad

यूपी एटीएस और लखनऊ की मड़ियांव पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त राज मुहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी अभियुक्त पर दी थी. 

UP MLC Election: सपा के सामने बड़ी चुनौती, महज दो सीटों के लिए खड़े हैं आधा दर्जन उम्मीदवार, अब क्या करेंगे अखिलेश यादव?

एडीसीपी लखनऊ प्राची सिंह ने बताया कि लखनऊ मणियांव और कर्नाटक पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस और लोकेशन ट्रेस करके अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई. अभियुक्त को तमिलनाडू से यूपी लाया जा रहा है. मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

फोन पर दी गई थी संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ये धमकी भरे मैसेज 5 जून को आए थे. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. संघ से जुड़े डॉ नीलकंठ मणि सुल्तानपुर में प्रोफेसर हैं जिनके फोन पर व्हाट्स एप के जरिए अलग-अलग भाषाओं में धमकी भरे मैसेज किए गए. लखनऊ के अलावा उन्नाव के नवाबगंज और कर्नाटक के चार स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. 

लखनऊ समेत RSS के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, FIR, अलग-अलग भाषाओं में whatsapp मैसेज

 

WATCH LIVE TV

Trending news