टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि पिकअप गाड़ी (pickup car) के परखच्चे उड़ गए और ट्रक यमुना ब्रिज (Yamuna Bridge) पर गाड़ी को घसीटते हुए ले गया
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: उत्तर प्रदेश- हरियाणा बॉर्डर (Uttar Pradesh- Haryana Border) पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिंद्रा पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 250 मीटर तक ट्रक पिकअप को घसीटते हुए ले गया. इस दौरान पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस (haryana police) ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. हालांकि ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. जबकि चालक और परिचालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 4 अक्टूबर के बड़े समाचार
यहां पर हुआ हादसा
दरअसल, आपको बता दें कि बागपत -सोनीपत हाइवे (Baghpat - Sonepat Highway) स्थित यमुना ब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने धान लेकर आ रहे एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि पिकअप गाड़ी (pickup car) के परखच्चे उड़ गए और ट्रक यमुना ब्रिज (Yamuna Bridge) पर गाड़ी को घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार बड़ौत (Baraut) के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं इसकी सूचना जैसे ही बागपत पुलिस को लगी थी उन्होंने तत्काल हरियाणा की संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची सोनीपत जनपद की पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.