आज की ताजा खबर: सपा की महापंचायत समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 17 सितंबर के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1354947

आज की ताजा खबर: सपा की महापंचायत समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 17 सितंबर के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 17 September 2022, दिन शनिवार है.  प्रधानमंत्री आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज से बीजेपी ‘सेवा’ अभियान के तहत सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन करने जा रही. आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की 17 जातियों को लेकर महापंचायत है समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

 

 

आज की ताजा खबर: सपा की महापंचायत समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 17 सितंबर के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 17 September 2022, दिन शनिवार है.  प्रधानमंत्री आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज से बीजेपी ‘सेवा’ अभियान के तहत सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन करने जा रही. आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की 17 जातियों को लेकर महापंचायत है समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

 

पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर तमाम लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.वहीं अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे देंगे.

 सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन
आज से बीजेपी ‘सेवा’ अभियान के तहत सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन करने जा रही.  ये अभियान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन शुरू होकर दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाप्त होगा.

इस दौरान बीजेपी रक्तदान शिविर, स्वच्छता शिविर, दलित कॉलोनियों में सेवा कार्य जैसे कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसके साथ ही बीजेपी युवामोर्चा के कार्यकर्ता इस दौरान लोगों के बीच जाकर केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इसके साथ ही बीजेपी किसान मोर्चा लोगों को खेती और कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देगी.

लखनऊ-समाजवादी पार्टी करेगी महापंचायत
आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की 17 जातियों को लेकर महापंचायत है.

विश्वकर्मा दिवस आज
सीएम योगी आज विश्वकर्मा दिवस पर कारीगरों, शिल्पकारों का सम्मान करेंगे. टूलकिट का भी वितरण करेंगे.

सीतापुर-मां ललिता देवी मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना
उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी आज पहुंचेगी नैमिषारण्य. मां ललिता देवी मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना. देर शाम पहुंचेंगे उच्च शिक्षा मंत्री नैमिषारण्य.

सीतापुर दौरे पर जितिन प्रसाद
PWD मंत्री जितिन प्रसाद आज सीतापुर पहुंचेंगे. नमो प्रदर्शनी का सहगल धर्मशाला में करेंगे उद्घाटन और अवलोकन. शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे PWD मंत्री.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का मथुरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव कार्यक्रम में लेंगे भाग. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मना रहा है पीएम मोदी का जन्म उत्सव.

भारी बारिश के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी लगातार फील्ड पर
जल स्तर की समीक्षा के उद्देश्य से अचानक पहुँचे गोमती बैराज लिया गोमती के स्तर का जायज़ा. गोमती बैराज के बाद ज़िलाधिकारी पहुँचे गऊघाट, लिया पम्पिंग स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायज़ा. अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड 2 को कड़े निर्देश, हर घंटे उपलब्ध कराई जाए जल स्तर की सूचना.

 दोनों बेटों पर वारंट हुआ जारी
मऊ मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे सदर विधायक अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के ऊपर 2022 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोनों बेटों पर वारंट हुआ जारी. मऊ जिले के एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी एसीजीएम के अदालत से हुई यह कार्रवाई. 28सितंबर 2022 को अगली तारीख.

लखनऊ-अवनीश अवस्थी बनाए गए मुख्यमंत्री के सलाहकार
पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी का मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में पुनर्नियुक्ति आदेश नियुक्ति विभाग से जारी हुआ.राज्य सरकार के कामों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में करेंगे काम. मुख्यमंत्री ने अपने भरोसेमंद IAS अफ़सर अवनीश अवस्थी पर फिर एक बार जताया भरोसा.

पर्यटकों के लिए रहेंगे बन्द
लखनऊ 18 सितंबर को पर्यटकों के लिए बन्द रहेगा बड़ा इमामबाडा, भूल भुलैया और पिक्चर गैलरी. चेहल्लुम पर बाउली, छोटा इमामबाड़ा और शाही हम्माम रहेगा बंद.

मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला
6 अक्टूबर को न्यायालय करेगा सुनवाई. याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अलग से स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की मांग की. जिला जज,या अलग से बनी कोर्ट में हो सुनवाई. महेन्द्र प्रताप मुस्लिम पक्ष ने ट्रांसफर याचिका पर दर्ज कराई अप्पति. ट्रांसफर याचिका पर 6 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में होगी सुनवाई.

 

Meerut: महज तीन घंटे में मेरठ की बेटी ने चॉक से बनाई CM योगी की शानदार पेंटिंग, देखते ही लोगों ने कहा 'वाह'

Trending news