आज की ताजा खबर: मदरसों की जांच कराए वक्फ बोर्ड समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 13 सितंबर के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1349248

आज की ताजा खबर: मदरसों की जांच कराए वक्फ बोर्ड समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 13 सितंबर के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 13 September 2022, दिन मंगलवार है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अलीगढ़ दौरे पर हैं. आज लखनऊ यूपी बीजेपी की अहम बैठक है. मथुरा-श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

आज की ताजा खबर: मदरसों की जांच कराए वक्फ बोर्ड समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 13 सितंबर के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 13 September 2022, दिन मंगलवार है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अलीगढ़ दौरे पर हैं. आज लखनऊ यूपी बीजेपी की अहम बैठक है. मथुरा-श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

लखनऊ यूपी बीजेपी की अहम बैठक आज
7 मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे.

अलीगढ़ दौरे पर सत्यपाल मलिक
राज्यपाल मेघालय सत्यपाल मलिक, मेघालय हाउस, बसन्त विहार नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा मंगलवार 13 सितम्बर को अलीगढ़ पधार रहे हैं.  सत्यपाल मलिक 12.45 बजे अलीगढ़ सारसौल स्थित देवेन्द्र चौधरी के निवास पर पहुंचेंगे.  

मथुरा-श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई
श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई है. कोर्ट कमिश्नर नियुक्ति को लेकर जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. रिवीजन याचिका पर जिला जज की अदालत करेगी सुनवाई. महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लगाई गई है रिवीजन याचिका.

इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नाखुश
लखनऊ-ज्ञानवापी मामले में ज़िला जज के फैसले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान देते हुए कहा है कि ज़िला जज का फैसला निराशाजनक और तकलीफदेह है. सरकार को चाहिए कि वो 1991 वर्शिप एक्ट की मजबूती से रक्षा करें वरना अल्पसंख्यक समाज इंसाफ से मायूस हो जाएगा.  वो महसूस करेगा कि उसके लिए इंसाफ के सभी दरवाजे बंद हो चुके है.

वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती
वाराणसी कोर्ट के फैसले को मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड हाईकोर्ट में चुनौती देगा. वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने कहा विस्तृत ऑर्डर मिलते ही आदेश को हाईकोर्ट में  चुनौती देंगे. वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी द्वारा वाराणसी जिला जज के आदेश को दी जाएगी चुनौती.

प्रयागराज-बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत
14साल पहले रीता जोशी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में साल 2008 में दर्ज हुआ था मुकदमा. रीता जोशी पर महापौर रहते हुए अधिकारों का दुरुपयोग करने का लगा था आरोप. नगर निगम की भूमि को अन्य आरोपियों के साथ मिलकर खुर्द बुर्द करने का लगा था आरोप. रीता जोशी के अधिवक्ता ने कहा राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज कराईगई थी एफआईआर.

देहरादून-मदरसों की जांच होगी
सभी मदरसों की जांच कराएगा वक्फ बोर्ड. बैठक में सर्वे का प्रस्ताव लाने की तैयारी है. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिए संकेत.

Meerut: महज तीन घंटे में मेरठ की बेटी ने चॉक से बनाई CM योगी की शानदार पेंटिंग, देखते ही लोगों ने कहा 'वाह'

Trending news