UP-उत्तराखंड समाचार 11 October 2022:
Trending Photos
उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 11 October 2022: मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी समेत वरिष्ठ नेता जाएंगे सैफई.सैफई पहुच सकते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. वाराणसी की जिला अदालत में होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम जाएंगे समेत और भी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Zee उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार के साथ...
मुलायम सिंह यादव का सैफई में अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. मुलायम के पार्थिव शरीर को कोठी के बाहरी कक्ष में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है. मंगलवार सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को नुमाइश पंडाल में दर्शनार्थ रखा जाएगा. वहां दूर-दूर से आए लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. सैफई में भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है.
मुलायम के आखिरी दर्शन को पीएम मोदी सैफई जाएंगे
सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा. यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी समेत वरिष्ठ नेता जाएंगे सैफई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ नेता सैफई मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने जाएंगे. केसी त्यागी जेडीयू महासचिव, राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता, एसपी बघेल केंद्रीय मंत्री, रामशंकर कठेरिया सांसद, तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बिहार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी जाएंगे सैफई.
लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य जाएंगे सैफई
केशव प्रसाद मौर्य सुबह 10.55 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 11.40 बजे सैफई हवाई पट्टी पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम 12 बजे नुमाइश ग्राउंड पंडाल पहुंचेंगे.
सैफई पहुच सकते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
भारत जोड़ो यात्रा को एक रोक कर सैफई पहुच सकते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. सैफई पहुंच मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन करेंगे. कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश भी राहुल प्रियंका के साथ सैफई जा सकते है.
वाराणसी की जिला अदालत में होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई
कार्बन डेटिंग व वैज्ञानिक पद्धति से परीक्षण कर ज्ञानवापी के सत्यता का पता लगाने का हिंदू पक्ष ने कोर्ट से आग्रह किया है. कार्बन डेटिंग पर 7 अक्टूबर को ही जिला अदालत को फैसला देना था. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के मौखिक जवाब दाखिल करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए फैसले की तारीख को टाला था. मुस्लिम पक्ष कल जिला अदालत में कार्बन डेटिंग व एएसआई सर्वे पेश नहीं कराने पर दलीली पेश करेगा.वाराणसी की जिला अदालत में जिला जज डॉ. एके विश्वेश करेंगे मामले की सुनवाई. दोपहर 2 बजे से शुरू होगी सुनवाई. ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग व एएसआई सर्वे पर अंजुमन इंतजामिया कमेटी को आपत्ति है. मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट फैसला सुरक्षित कर फैसले की नई तारीख देगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम जाएंगे
सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. रूद्र के लिए पहुंचे संत महात्माओं से भी मुलाकात करेंगे. सुबह करीब 11:30 बजे तक देहरादून वापसी का है कार्यक्रम है. सुबह 8 बजे World Trauma Week कार्यक्रम के अर्न्तगत एम्स के ’ट्रामा रथ’ का फ्लैग ऑफ
(मा० मुख्यमंत्री आवास, देहरादून) करेंगे.
ये पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम
9.25 बजे- आगमन -श्रीकेदारनाथ धाम
9.30-10.00 बजे- आरक्षित
10.00-10.30 बजे- केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्नर्निमाण कार्यों का निरीक्षण एवं रूद्र यज्ञ हेतु पधारे संत-महात्माओं से भेंट.
11.30 बजे- आगमन- सचिवालय, देहरादून
शासकीय कार्य- सचिवालय, देहरादून
12.30 बजे- कारागार विभाग की समीक्षा बैठक
(डॉ० अब्दुल कलाम भवन, चतुर्थ तल सभागार, सचिवालय)
शासकीय कार्य- सचिवालय, देहरादून।
14.30-15.30 बजे- आरक्षित- (मा० मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून)
15.30-16.45 बजे- शासकीय कार्य
17.00 बजे- उज्जैन नगरी, महाकाल परिसर में मा. प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित शिवार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग (वर्चुअल), टपकेश्वर महादेव, मंदिर, देहरादून.
आज भी बंद रहेंगे स्कूल
लखनऊ-बारिश के चलते आज भी राजधानी लखनऊ के स्कूल बंद रहेंगे. सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के सरकारी गैर सरकारी प्राइवेट स्कूलों में रहेगी छुट्टी. स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आदेश होगा लागू. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दिया आदेश.
10 October History: आज ही के दिन हुआ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा का जन्म, जानें 10 अक्तूबर का इतिहास