आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 10 अगस्त के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1296336

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 10 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today: आज 10 August 2022 को यूपी-उत्तराखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में कई जगहों से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा सीएम योगी आज राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, लखनऊ में बीजेपी नेता नीतीश कुमार के खिलाफ महाधरना पर बैठेंगे. ऐसे में जानिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज क्या खास रहेगा.  

सांकेतिक तस्वीर.

UP Uttarakhand News Today: आज 10 August 2022, दिन बुधवार है. आज लखनऊ में नीतिश कुमार के विश्वासघात के खिलाफ भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने आज सुबह 10 बजे से बीजेपी के सीनियर नेता महाधरना पर बैठेंगे. 11 अगस्त को जिला मुख्यालय में और 12 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर भी बीजेपी महाधरना का आयोजन करेगी. 

मो. आजम खान को रामपुर में मिले मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान को योगी सरकार वापस लेने के लिए कैबिनेट की मुहर लगवाएगी. विभाग इसका प्रस्ताव तैयार करने में जुटा हुआ है. मात्र 100 रुपये की लीज पर 33 वर्षों के लिए यह सरकारी शोध संस्थान आजम के निजी जौहर अली ट्रस्ट को दे दिया गया था. इसकी लीज 33-33 वर्षों के लिए दो बार बढ़ाने के भी प्रावधान थे. इन खबरों समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 
सुबह 9.30 बजे:
उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग,टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक,सारथी हॉल और बस अड्डों का शिलान्यास/लोकार्पण एवं 150 नई बी.एस.6 साधारण डीजल बसों का शुभारंभ कार्यक्रम. 
दिल्ली प्रस्थान,12.30 बजे : 10/11 अगस्त: उपराष्ट्रपति महोदय की विदाई व नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति महोदय के शपथग्रहण समारोह में सहभागिता. 

काशी में बुधवार से तिरंगा यात्रा की होगी शुरुआत
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा बुधवार 10 अगस्त को शाम 5 बजे से तिरंगा यात्रा की  शुरुआत करेगी. भारत माता मंदिर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा. तिरंगा यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी शामिल होंगे. यह तिरंगा यात्रा भारत माता मंदिर से शुरू होकर मलदहिया पटेल चौराहा होते हुए लहुराबीर स्थित आजाद पार्क जाकर सम्पन्न होगी. 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज 3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे
डिप्टी सीएम केशव मौर्य हंडिया बरौत में अमृत सरोवर नाम की प्रस्तावित योजना का निरीक्षण करेंगे. करीब 4 बजे हंडिया से सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. सर्किट हाउस में ही डिप्टी सीएम रात्रि विश्राम करेंगे. 

मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे चौधरी भूपेंद्र सिंह 
मुरादाबाद भाजपा कार्यालय, बुद्धि विहार से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. यात्रा मुरादाबाद भाजपा कार्यालय से निकल कर सोनपुर स्टेडियम में जाकर पूरी होगी. 

हाथरस में स्कूली छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा 
हाथरस में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों में राष्ट्रीयता की भावना पुष्ट करने के उद्देश्य से कल नगर में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली जाएगी. रैली भगत सिंह पार्क से शुरू होकर गांधी पार्क तक निकलेगी. 

कजली महोत्सव की तैयारी शुरू 
कजली महोत्सव की तैयरियां शुरू हो गई हैं. सात दिनों तक चलने बाले कजली महोत्सव में सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यकमों का भी आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. 

हल्द्वानी 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आज हल्द्वानी जाएंगे. जजी कोर्ट शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा जी पार्क में पहुंच कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. 

Trending news