उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 November 2022: पीएम मोदी आज काशी तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे. सीएम धामी चमोली दौरे पर रहेंगे. आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई होगी. आज बद्रीनाथ जी के कपाट बंद हो जाएंगे.
Trending Photos
उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 November 2022: पीएम मोदी आज काशी तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे. सीएम धामी चमोली दौरे पर रहेंगे. आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई होगी. 19 नवंबर को बद्रीनाथ जी के कपाट बंद हो जाएंगे. 15 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया मंदिर. उपचुनाव के लिए प्रचार जारी समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.
पीएम मोदी आज करेंगे काशी तमिल संगम का उद्घाटन, वाराणसी पहुंचेंगे 3 हजार तमिल, यूपी की राज्यपाल और सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ नामक विशिष्ट आयोजन का उद्घाटन करेंगे. ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर, 2022 तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना, उनकी पुन: पुष्टि करना और उनका उत्सव मनाना है.
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम/19 नवम्बर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
काशी तमिल संगमम का शुभारंभ
तमिलनाडु के 9 प्रमुख धर्मचार्यो का सम्मान,तमिलनाडु के छात्रों से संवाद
तमिल भाषा रचित 'तिरुक्कुल' के अन्य भारतीय भाषाओं में अनुदित संस्करणों का विमोचन
कार्यक्रम में- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, राज्यसभा सदस्य इलैयाराजा
दोपहर 1 बजे, एम्फीथिएटर, बीएचयू,वाराणसी
सीएम योगी का कार्यक्रम
वाराणसी-सुबह 11.25 बजे- प्रस्थान अमौसी एयरपोर्ट,लखनऊ से.12 बजे- आगमन,बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी.12.35 बजे- आगमन B.H.U. हेलीपैड. 12.35 से 1.50 तक- आरक्षित (प्रधानमंत्री जी का आगमन एवं स्वागत). बीएचयू 2 बजे- प्रधानमंत्री जी का आगमन,बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी.2 बजे से 3.45 तक- प्रधानमंत्री द्वारा काशी तमिल संगमम का उद्घाटन कार्यक्रम.3.50 बजे- प्रस्थान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से. 3.55 बजे- आगमन,हेलीपैड बीएचयू 3.55 से 4.05 तक -प्रधानमंत्री जी की विदाई. 4.40 बजे- आगमन,बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी ★5.20 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ.
चमोली दौरे पर सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज प्रस्तावित एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत चंपावत का दौरा करेंगे.
सीएम धामी का चंपावत दौरा
चंपावत-सीएम पुष्कर सिंह धामी आज प्रस्तावित एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत चंपावत का दौरा करेंगे.
रामपुर-आजम के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण के एक अन्य मामले में कल सुनवाई होगी. आजम खां ने वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था तब सपा और बसपा का गठबंधन था. आजम खां गठबंधन प्रत्याशी थे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई जनसभाएं कीं. कई सभाओं में उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिसके कारण उनके खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गईं.
चमोली-19 नवंबर को होंगे बद्रीनाथ जी के कपाट बंद, 15 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया जा रहा है मंदिर
19 नवंबर को भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं जिसको लेकर मंदिर समिति तयारियों में जुटा है और मंदिर को सजाया जा रहा है. मंदिर को 15 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया जा रहा है. भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट 19 नवंबर को दोपहर ठीक 3 बजकर 35 मिनट पर विधिविधान के साथ शीतकाल के लिये बंद किए जायेंगे. अब तक श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए 8 मई कपाट खुलने के दिन से लेकर 17 नवंबर आज तक 17 लाख 51 हजार श्रद्धालुओं दर्शनों के लिए पहुँचे हैं जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
उपचुनाव के लिए प्रचार जारी
मैनपुरी, रामपुर, खतौली उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है.
मुज़फ्फरनगर-खतौली विधानसभा उपचुनाव में लगी मंत्रियों की फौज
आज जतिन प्रसाद मुज़फ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे. खतौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे. मंत्री जतिन प्रसाद प्रबुद्ध सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे.
संगमनगरी दौरे पर डिप्टी सीएम
प्रयागराज-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज में रहेंगे. डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. पुलिस लाइन से एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. यहां से निकलकर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक, शाम को कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
चमोली-वाहन दुर्घटना रेस्क्यू अपडेट
उक्त घटना में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी रेस्क्यू कार्य को लगातार जारी रखा गया है. वर्तमान समय तक कुल 07 शवों को बरामद कर सड़क तक लाया गया है. जिसमें पुरुष -05 महिला-02 SDRF टीम का रेस्क्यू कार्य गतिमान है.