AADHAAR Card: सोशल मीडिया पर वायरल फेक न्यूज से सावधान! 'अनिवार्य' नहीं है आधार कार्ड से जुड़ा यह काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1436151

AADHAAR Card: सोशल मीडिया पर वायरल फेक न्यूज से सावधान! 'अनिवार्य' नहीं है आधार कार्ड से जुड़ा यह काम

AADHAAR Fake News: आधार कार्ड में अपडेट से जुड़ी एक खबर फेक न्यूज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट को नजरअंदाज करने की जानकारी दी है. 

AADHAAR Card: सोशल मीडिया पर वायरल फेक न्यूज से सावधान! 'अनिवार्य' नहीं है आधार कार्ड से जुड़ा यह काम

AADHAAR Card Update: आधार कार्ड आज के समय कितना जरूरी है, इससे हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. आधार नंबर का उपयोग कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. लेकिन पहचान से जुड़े इस दस्तावेज के जरिए फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आती रहती हैं. इसीलिए सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती रहती है. ऐसा ही अपडेट सामने आया है, अगर आपका आधार कार्ड भी 10 साल पहले बना है तो यह खबर आपके बेहद काम की है.

दरअसल जिन लोगों का आधार कार्ड बने 10 साल हो गए हैं, और उन्होंने उसके बाद इसको कभी अपडेट नहीं किया. ऐसे आधार संख्या धारकों को 
अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से बताया गया है कि इसे अनिवार्य कर दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट को नजरअंदाज करने की जानकारी दी है. 

fallback

इस संबंध में यूआईडीएआई ने भी ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया, आधार धारकों को अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो जीवन यापन में आसानी, बेहतर सेवा वितरण में मदद करता है और सटीक प्रमाणीकरण को भी सक्षम बनाता है, निवासी हर 10 साल पूरा होने पर ऐसा कर सकते हैं और यह अनिवार्य नहीं है.''

आधार में ऐसे अपडेट करें पता
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा. यहां 'प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस' विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 2. आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: वैध पते के प्रमाण के मामले में, 'एड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: ओटीपी डालकर आधार अकाउंट में लॉगिन करें.
चरण 6: 'एड्रेस प्रूफ के माध्यम से अपडेट एड्रेस' विकल्प का चयन करने के बाद नया पता दर्ज करें. आप 'अपडेट एड्रेस विज़ सीक्रेट कोड' विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं.
चरण 7: 'पते के प्रमाण' में दिए गए आवासीय पते को दर्ज करें.
चरण 8: अब, उस दस्तावेज़ प्रकार का चयन करें जिसे पते के प्रमाण के रूप में सबमिट किया जाना है.
स्टेप 9: एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 10: आधार अपडेट अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा और 14 अंकों का अपडेट अनुरोध संख्या (यूआरएन) क्रिएट हो जाएगा. 

WATCH: EPFO ने PF खाताधारकों के अकाउंट में भेजा ब्याज का पैसा, ऐसे सेकेंडो में चेक करें अपने अकाउंट में ब्याज और बैलेंस

Trending news