Transfer List: आबकारी अफसरों पर गिरी गाज, सहायक आबकारी आयुक्तों और जिला आबकारी अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले
Trending Photos
उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी अफसरों पर गाज गिरी है. शुक्रवार को सहायक आबकारी आयुक्तों और जिला आबकारी अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. 36 सहायक आबकारी आयुक्तों का जनपद, आसवनी एवं प्रवर्तन स्तर पर स्थानांतरण किया गया है. एक आबकारी निरीक्षक को सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नोशनल प्रोन्नति प्रदान करते हुए तैनाती दी गई है.
सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी के पदों पर राजेश त्रिपाठी को बस्ती, उमेश चन्द्र पाण्डेय को जीनपुर, मृत्युन्जय प्रताप सिंह को बलरामपुर, सुबोध कुमार को गौतमबुद्धनगर, वरुण कुमार को बिजनौर, राजवीर सिंह को खीरी, राजेन्द्र प्रसाद को बांदा, उदय प्रकाश को शाहजहाँपुर, रविशंकर को सहारनपुर, कुलदीप दिनकर को बाराबंकी, नवीन कुमार सिंह को जनपद बागपत, अखिलेश कुमार सिंह को जनपद अम्बेडकरनगर, राकेश बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर, अनूप शर्मा को एटा, प्रदीप दूबे को जनपद हरदोई, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को महोबा, अतुल कुमार श्रीवास्तव को गोण्डा जनपद, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को कुशीनगर, घनश्याम मिश्रा को जनपद श्रावस्ती, राजेश प्रसाद को कौशाम्बी, सुधीर कुमार को फर्रुखाबाद, पवन कुमार को आजमगढ़ एवं कृष्ण मोहन को जनपद हाथरस तैनात किया गया है।
इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टलरी के पद पर सत्य प्रकाश पाण्डेय को जैन आसवनी, संतोष कुमार को कायमगंज आसवनी, गिरीश चन्द्र वर्मा को खम्भारखेडा, प्रमोद कुमार गिरि को चिलवरिया आसवनी एवं अभय गंगवार को धामपुर आसवनी, बिजनौर स्थानान्तरित किया गया नरेन्द्र सोनकर को प्रवर्तन 1 अलीगढ़, निरंकार नाथ पाण्डेय को प्रवर्तन-1 सहारनपुर, वाचस्पति शुक्ला को प्रवर्तन-1 मुरादाबाद, मनोज कुमार गौतम को प्रवर्तन-2 गोरखपुर, बजरंग बहादुर सिंह को प्रवर्तन 4 मेरठ, बच्चा लाल को प्रवर्तन अयोध्या तथा बीरबल प्रसाद मानिक को प्रवर्तन 1 लखनऊ के पद पर तथा योगेन्द्र कुमार सिंह को सहायक आबकारी आयुक्त लाइसेंसिंग मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। अरविन्द कुमार सिंह को आबकारी निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नोशनल प्रोन्नति प्रदान करते हुए दौराला आसवनी मेरठ में तैनाती दी गयी है
उत्तर प्रदेश-
आबकारी अधिकारियों के तबादले-
1-राकेश बहादुर सिंह -
डीईओ मुजफ्फरनगर
2-सुबोध श्रीवास्तव -
डीईओ नोएडा
3-प्रदीप दुबे-
डीईओ हरदोई
4-रविशंकर पासवान-
डीईओ सहारनपुर
5-ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी
डीईओ,कुशीनगर
6-अभय गंगवार
एईसी धामपुर
7-अखिलेश सिंह -
डीईओ अंबेडकरनगर
8-अतुल कुमार श्रीवास्तव -
डीईओ गोंडा
9- नवीन सिंह -
डीईओ बागपत
10-अनूप शर्मा -
डीईओ एटा
11- पवन कुमार -
डीईओ आज़मगढ़
12-कुलदीप दिनकर -
डीईओ बाराबंकी
13 -वरुण कुमार -
डीईओ बिजनौर
14- मृत्युंजय प्रताप सिंह
डीईओ बलरामपुर
15- आर पी वर्मा-
डीईओ महोबा
16-निरंकार नाथ पांडेय
AEC Enfrcmnt-सहारनपुर
17- राजवीर सिंह -
डीईओ खीरी
18-राजेश प्रसाद -डीईओ कौशांबी
19-संतोष कुमार -एआरसी कायमगंज डिस्टिलरी फर्रुखाबाद
20-घनश्याम मिश्र -डीईओ श्रावस्ती
21-राजेन्द्र प्रसाद -डीईओ बांदा
22-सुधीर कुमार -डीईओ फर्रुखाबाद
23-योगेन्द्र सिंह -एईसी लाइसेंस
24- एस पी पांडे -एईसी जैन डिस्टिलरी बिजनौर
25-उदय प्रकाश -डीईओ शाहजहांपुर
26-पी के गिरि -चिलवरिया जिला-बेहराइच
27- कृष्ण मोहन डीईओ हाथरस
28- बीरबल माणिक -AEC Enf-लखनऊ
29-बजरंग बहादुर सिंह -AEC Enff-4 मेरठ
30-नरेंद्र कुमार सोनकर
एईसी-एनएफएफ अलीगढ
31-उमेश चन्द्र पांडे
डीईओ जौनपुर
32-राजेश त्रिपाठी -डीईओ बस्ती
WATCH: Parthala Flyover को लेकर खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस तारीख सीएम योगी कर रहे उद्घाटन