Muharam 2023: यूपी के सभी स्‍कूलों में मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल, योगी सरकार ने उठाया कदम, जानें क्‍या है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1800614

Muharam 2023: यूपी के सभी स्‍कूलों में मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल, योगी सरकार ने उठाया कदम, जानें क्‍या है वजह

Muharram Holiday Cancelled : मोहर्रम को लेकर कल यानी 29 जुलाई को 12वीं तक स्‍कूल बंद थे. शुक्रवार देर रात महानिदेशक स्‍कूल शिक्षा एवं राज्‍य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ की ओर से जारी आदेश में मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया. यानी शनिवार को यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहेंगे.

Muharram kab hai 2023

UP School Muharram Holiday Cancelled : यूपी के 12वीं तक के स्‍कूलों को लेकर बड़ी खबर है. यूपी के बारहवीं तक के सभी स्‍कूल कल यानी 29 जुलाई को खुले रहेंगे. मोहर्रम को लेकर होने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. 

यह होना है कार्यक्रम 
बता दें कि मोहर्रम को लेकर कल यानी 29 जुलाई को 12वीं तक स्‍कूल बंद थे. शुक्रवार देर रात महानिदेशक स्‍कूल शिक्षा एवं राज्‍य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ की ओर से जारी आदेश में मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया. यानी शनिवार को यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहेंगे. इस दौरान दिल्‍ली में 29 जुलाई को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाएगा.   

fallback

दो दिन थी छुट्टी 
इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29 जुलाई को दिल्‍ली में  अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, सीधा प्रसारण यूपी के हर विद्यालयों में होना है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी थी. वहीं अगले दिन रविवार पड़ने पर दो दिन की छुट्टी थी. अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है. 

Watch: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Trending news