होली से लौटते वक्त भारी सामान न बन जाए मुसीबत, रेलयात्री ध्यान दें, ट्रेन में ज्‍यादा सामान पर कटेगा तगड़ा चालान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1605302

होली से लौटते वक्त भारी सामान न बन जाए मुसीबत, रेलयात्री ध्यान दें, ट्रेन में ज्‍यादा सामान पर कटेगा तगड़ा चालान

Indian Railways :  होली के बाद घर से लौटने वालों की संख्‍या बढ़ गई है. इन दिनों ट्रेन में खासी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी को परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपने साथ कम सामान लेकर चलने की सलाह दी है. 

होली से लौटते वक्त भारी सामान न बन जाए मुसीबत, रेलयात्री ध्यान दें, ट्रेन में ज्‍यादा सामान पर कटेगा तगड़ा चालान

Indian Railways : होली का त्‍योहार बीत चुका है. ऐसे में लोगों का घर से लौटना शुरू हो गया है. घर से लौटते समय कई बार लोग राशन के साथ जरूरी सामान भी अपने साथ ले आते हैं. अगर आप भी घर से ज्‍यादा सामान लाने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें. दरअसल, यात्री ट्रेन में कितना लगेज अपने साथ लेकर सफर कर सकता है, उसके लिए नियम तय है. उससे ज्‍यादा सामान लेकर चलने पर टीटीई चालान काट सकता है. रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट कर यात्रा के दौरान कम सामान लेकर चलने की सलाह दी है. 

त्‍योहारों पर ट्रेनों में बढ़ जाती है भीड़ 
बता दें कि त्‍योहार पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ जाती है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सामान से परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने नियम बनाया है. वहीं, होली बीत जाने के बाद लोग काम पर लौटने लगे हैं. अगर आप भी अपने साथ सामान ले आना चाह रहे हैं तो रेलवे के पार्सल कार्यालय जाकर लगेज बुक करा लें. वरना टीटीई आपका चालान काट सकते हैं. 

कितना सामान साथ ले जा सकते हैं 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, ट्रेन कोच में यात्री 40 से 70 किलो तक के वजन का सामान अपने साथ ले जा सकते हैं. वहीं, स्‍लीपर कोच में बिना अतिरिक्‍त पैसा दिए आप 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. सेकंड एसी (AC) में 50 किलो और फर्स्‍ट एसी में 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको सामान ले जाना है तो आपको अतिरिक्‍त पैसा खर्च करना पड़ेगा. 

ज्‍यादा सामान होने पर करें ये काम   
भारतीय रेलवे के मुताबिक, अगर सफर के दौरान कोई यात्री इन नियमों का उल्‍लंघन करता पकड़ा जाता है तो टीटीई 30 रुपये अतिरिक्‍त चार्ज करते हैं. वहीं, मेडिकल का सामान जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर कोई मेडिकल प्रोडक्ट डॉक्टर की सलाह पर फ्री में ले जा सकते हैं. इसके अलावा ज्‍यादा सामान होने पर आप पार्सल कार्यालय जाकर 109 रुपये खर्च कर लगेज वैन बुक करा सकते हैं.   

Watch: किसान के घर की नींव की खुदाई में मिले सैकड़ों चांदी के सिक्के, प्रशासन में हड़कंप

Trending news