Petrol Pump license : उत्तर प्रदेश में 6609 नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप खोले जाएंगे.
Trending Photos
Petrol Pump application 2023 last date : उत्तर प्रदेश में हाईवे एक्सप्रेसवे ही नहीं अब छोटी-छोटी सड़कों और राजमार्गों पर आपको पेट्रोल पंप दिखाई देंगे. पेट्रोल भराने के लिए लोगों को लंबा भटकना नहीं पड़ेगा. पेट्रोलियम मंत्रालय ने यूपी में एक साथ 6609 नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश में पांच साल बाद फिर पेट्रोल पंप स्टेशनों के लिए ऐसे आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम यानी PSU यानी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के जरिये आवेदन मांगे गए हैं.
क्या होंगे नियम-शर्तें
पेट्रोल पंप स्टेशनों के आवेदन के लिए 3 महीने की मोहलत दी गई है. इसमें नियमों के तहत योग्य आवेदकों को तेल कंपनियां पंप लगाने का लाइसेंस दिया जाएगा.
पेट्रोल पंप के लिए तेल कंपनियों ने इससे पहले 2018 में आवेदन लेकर लाइसेंस जारी किए गए थे और अब पांच साल बाद दोबारा ऐसा हो रहा है.शहरों के राजमार्गों के अलावा गांव-देहात, सीमावर्ती इलाकों में भी मांग क अनुसार ये पेट्रोल पंप खोले जाने हैं.
आवेदन प्रक्रिया 28 जून से प्रारंभ होने के साथ 27 सितंबर तक जारी रहेगी. आवेदन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in पर दी गई है. रिटेल और रेगुलर आउटलेट खोलने के लिए आईओसी, बीपीसी और एचपीसी के लिए रीजनल डिविजनल ऑफिस से संपर्क साधा जा सकता है.
चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी के जरिये कम्प्यूटर से ड्रॉ निकाला जाएगा. उत्तर प्रदेश में इंडियन ऑयल के 3275 पेट्रोल पंप, हिंदुस्तान पेट्रोलिय के 1500 पंप और भारत पेट्रोलियम के 1834 पेट्रोल पंप अभी मौजूदा समय में हैं. हालांकि नए आवेदनों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपी के कितने पेट्रोल पंप हैं, ये नहीं बताया गया है.
इसमें जातिवार, पूर्व स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक के आधार पर कोटे की बात भी है. पेट्रोल पंप लाइसेंस के अंतिम ड्रॉ में शामिल होने के लिए सभी मानकों पर खरा उतरना होगा. पेट्रोल डीजल के रिफिलिंग स्टेशनों के लाइसेंस के आवेदनों की पूरी तरह गहन जांच के बाद ही अंतरिम नामों की छंटनी की जाएगी. इसके बाद कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिये नामों की घोषणा होगी.
Brochure for Filling Retail Petrol Pump Outlet Application