यूपी में चुनाव नतीजे आज, गाजियाबाद-सीसामऊ से कुंदरकी-करहल तक कहां कमल खिला, कहां दौड़ी साइकिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526290

यूपी में चुनाव नतीजे आज, गाजियाबाद-सीसामऊ से कुंदरकी-करहल तक कहां कमल खिला, कहां दौड़ी साइकिल

UP byelection 2024 Result: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं.

UP byelection 2024 Result

UP byelection 2024 Result: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. उपचुनाव को 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. सपा-बीजेपी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी, वहीं बसपा लंबे अरसे बाद उपचुनाव की जंग में उतरी थी.

इन सीटों पर हुए उपचुनाव
मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी. 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. जिनकी किस्मत का फैसला होगा. सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं.

क्यों हो रहा उपचुनाव?
आठ सीटों के विधायक लोकसभा सदस्य बने हैं. जिसके बाद यह सीटें खाली हुई हैं. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद खाली हुई. 2022 विधानसभा चुनाव में इनमें से बीजेपी ने गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर सीट जीती थी. मझवां में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी जीती थी. एक सीट मीरापुर तब सपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीती.

किस दल के कितने विधायक?
उप्र की 403 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा समय में भाजपा के 251, उसकी सहयोगी अपना दल (एस) के 13, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के पांच विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105, कांग्रेस के दो, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें - सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें...यूपी उपचुनाव नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने किया सचेत

यह भी पढ़ें -  UP By-election 2024 Result Live: यूपी की सियासत के सेमीफाइनल का नतीजा आज, उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट का पल-पल का अपडेट

 

 

Trending news