Loksabha Chunav 2024: यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों में पीएम मोदी की रैली से चुनावी आगाज, दिग्गज मंत्री भी मथेंगे प्रदेश
Advertisement

Loksabha Chunav 2024: यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों में पीएम मोदी की रैली से चुनावी आगाज, दिग्गज मंत्री भी मथेंगे प्रदेश

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के नजरिए से भाजपा को यूपी की अहमियत पता है. बीजेपी इस बार प्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रही है. इस रणनीति में मुस्लिम वोटरों को साधना भी अहम है. इसके लिए पीएम मोदी मुस्लिम बहुल इलाकों से चुनावी रैली का आगाज करने जा रहे हैं.

Loksabha Chunav 2024: यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों में पीएम मोदी की रैली से चुनावी आगाज, दिग्गज मंत्री भी मथेंगे प्रदेश

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में भाजपा का मेगा प्लान तैयार है. यूपी में दो मोर्चो का सम्मेलन तय हो गया है. युवा मोर्चा का अधिवेशन कानपुर में होगा. एससी मोर्चा का अधिवेशन आगरा में होगा. प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़, लखनऊ, अलीगढ़ में रैलियां करेंगे. इसके लिए 15 जनवरी को अल्पसंख्यक मोर्चा 'शुक्रिया मोदी भाई जान' कार्यक्रम शुरू करेगा. इसके जरिए बीजेपी की नजर राज्य के मुस्लिम वोटबैंक पर है. बीजेपी पसमांदा मुस्लिम समाज को लेकर पहले भी आक्रामक रणनीति पर काम करती रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी की इस कवायद से सपा और बीएसपी के मुस्लिम वोटबैंक पर सेंध लगना तय है.

भाजपा ने पार्टी के नेताओं,विधायकों और मंत्रियों को गांव में रात्रि विश्राम के लिए निर्देशित किया है. इस दौरान जनप्रतिनिधि लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे. 20 फरवरी तक सभी 20 क्लस्टर में प्रबुद्धजन सम्मेलन होंगे. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्र के अन्य नेता शामिल होंगे. भाजपा 403 विधानसभा और 80 लोकसभा क्षेत्रो में कॉल सेंटर संचालित करेगी. इनका उपयोग केवल सूचना देने का नहीं होगा बल्कि फीडबैक हासिल करने के लिए भी होगा. भाजपा के तमाम कार्यक्रम को कॉल सेंटर के जरिये जनता को बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें मसूरी से ठंडा आगरा, यूपी के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

भाजपा के नए क्लस्टर प्रभारियों की बैठक 16 जनवरी को दिल्ली में होगी. यूपी में 80 लोकसभा क्षेत्रो को 20 क्लस्टर में बांट दिया गया है. प्रत्येक क्लस्टर के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया. पार्टी ने एक क्लस्टर में चार लोकसभा क्षेत्र शामिल किए हैं.

 

Trending news