तो क्या अफसरों ने बीजेपी को हरवाया? बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में दिखी हार की कसक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2313075

तो क्या अफसरों ने बीजेपी को हरवाया? बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में दिखी हार की कसक

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा कोर कमेटी की शुक्रवार शाम को बैठक हुई. इसमें यूपी में हारी हुई 44 लोकसभा सीटों को लेकर भी गहन विचार विमर्श हुआ. सूत्रों के अनुसार, यूपी कोर कमेटी की बैठक में स्पेशल टीम की समीक्षा रिपोर्ट रखी गई.

UP CM Yogi Adityanath (File photo)

UP Politics: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा कोर कमेटी की शुक्रवार शाम को बैठक हुई. इसमें यूपी में हारी हुई 44 लोकसभा सीटों को लेकर भी गहन विचार विमर्श हुआ. सूत्रों के अनुसार, यूपी कोर कमेटी की बैठक में स्पेशल टीम की समीक्षा रिपोर्ट रखी गई. रिपोर्ट में कई बातों का उल्लेख है, जिसमें खासतौर पर जिलों में अधिकारियों के व्यवहार और भीतरघात के बारे में भी कहा गया है. 

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका यूपी में लगा था, जहां पार्टी को अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था. हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जो कोर कमेटी में रखी गई. बीजेपी ने तीन स्तरों पर रिपोर्ट तैयार कराई है. इसमें पहली रिपोर्ट लोकसभा में हारे सांसदों ने अपने स्तर पर तैयार की. दूसरी रिपोर्ट मंडल स्तर पर पदाधिकारियों ने मिलकर तैयार की. तीसरी अहम रिपोर्ट जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने तैयार की है. 

 इस रिपोर्ट में हार के कई वजह 

1.विधानसभाओं में विधायकों की निष्क्रियता से पार्टी को नुकसान हुआ

2. कई विधायक अपने क्षेत्र के लोकसभा कैंडिडेट के खिलाफ थे

3. भाजपा को सीटों पर भितरघात से नुकसान हुआ 

4. भाजपा के पक्ष में मतदान कम होने का कारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से नाराजगी

5. तमाम कोशिशों के बाद भी ओबीसी वोट बैंक के बिखराव को रोका नहीं जा सका

6. दलित वोट संविधान के मुद्दे पर दूर हुआ

इन पदाधिकारियों ने भी अलग अलग की है समीक्षा 

.1-- भूपेंद्र सिंह चौधरी- बरेली, अमेठी,अयोधया,
2. धर्मपाल सिंह- लखऊ, रायबरेली,
3. सुभाष यदुवंश व गोपाल अंजान भुर्जी- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़
4. अमरपाल माैर्या व हर्षवर्धन आर्य- कानपुर, कन्नौज,
5. गोविंद नारायण शुक्ला व आशीष सिंह आशू- सहानपुर, कैराना,
6. संजय राय व संतविलास शिवहरे- फूलपुर, कौशाम्बी, सलेमपुर,
7. मानवेंद्र सिंह व रामचंद्र प्रधान- रामपुर, संभल,
8. दिनेश शर्मा व शंकर लोधी- गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर,
9. नवीन जैन व रणजीत सिंह कुशवाहा- भदोही, मिर्जापुर,
10. ब्रज बहादुर- मुरादाबाद, नगीना,
11. सुरेश राणा - अकबरपुर, जालौन,
12. शिवभूषण सिंह- चंदौली, गाजीपुर,
13. समीर सिंह - आगरा, फतेहपुर,
14. कौशलेंद्र पटेल- लालगंज, बासगांव
15. अनिल यादव -संतकबीरनगर, बस्ती,
16. राजेश चौधरी- डुमरियागंज, गोंडा,
17. विजय बहादुर पाठक- इलाहाबाद, राबर्ट्सगंज।

भाजपा ने खाली हुई 10 विधानसभा सीटों और विधान परिषद की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का पैनल भी तय कर लिया है.  एक-एक सीट के लिए तीन-तीन नाम  का पैनल रखे गए है. विधान परिषद के लिए 10 नाम भेजे गए हैं.

इनमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी भी शामिल हैं.  कोर कमेटी की बैठक में इन नामों पर फैसला हुआ. जल्द यह नाम केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे. विधानसभा उपचुनाव घोषित होते ही उनकी सूची भेज दी जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, भाजपा उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार में बने मंत्रियों का सम्मान करेगी. इसके बाद चुने गए सांसदों का भी उनके जिले में सम्मान रखा जाएगा.जातीय गोलबंदी को साधने के लिए हर जाति के सांसद का सम्मान समारोह आयोजित होगा. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई को होगी. यह कार्य समिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जा सकती है

Trending news