Rahul Gandhi Court Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए. उनको कोर्ट ने जमानत दे दी है. ये मामला 2018 का है. मानहानि के एक मुकदमे में उनकी पेशी हुई.
Trending Photos
Rahul Gandhi Court Case: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर कोर्ट में पेश हुए. राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उन पर केस दर्ज कराया था. इस मामले में सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश में ही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. आज अमेठी में यात्रा के ठहराव के बाद सुबह राहुल गांधी सुल्तानपुर में पेशी के लिए गए. कोर्ट से निकलकर वो रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं. वहां से फिर यात्रा शुरू करेंगे.
अमेठी -भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे
चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी मामले में आज राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे. मामले में तीन बार कोर्ट से राहुल गांधी को नोटिस आया है. सुल्तानपुर भाजपा नेता की अपील पर राहुल को नोटिस आया. राहुल लगभग 10 बजे सुल्तानपुर कोर्ट जाएंगे.
रायबरेली-राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज रायबरेली पहुचेगी
कांग्रेस के गढ़ व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पहुचेंगी न्याय यात्रा. न्याय यात्रा रायबरेली में 60 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. सदर व बछरावां में राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने सभी तैयारियां पूरी की हैं.
लखनऊ पहुंचेगी न्याय यात्रा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज लखनऊ पहुंचेगी. रायबरेली-लखनऊ सीमा से निगोहां में आगमन होगा. यात्रा कालिंदी पार्क मोड़ से केकेसी चारबाग पहुंचेगी और नाका चौराहा होते हुए रकाबगंज जाएगी. कांग्रेस की न्याय यात्रा राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज, चरक चौराहा जाएगी. चौक चौराहा होते हुए घन्टाघर पहुंचेंगी.राहुल गांधी घंटाघर पर जनसभा को संबोधित करेंगे . ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा से पारा पहुंचेगी न्याय यात्रा. यात्रा सैनिक स्कूल से दरोगाखेड़ा होते हुए बंथरा जाएगी.
अखिलेश कर सकते हैं राहुल से मुलाकात
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की आज मुलाकात हो सकती है .दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत संभव है. यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला सुलझने की उम्मीद दिख रही है. अखिलेश ने कांग्रेस को 17 सीटें देने पर सहमति जताई है. अखिलेश ने कहा अगर 17 से ज्यादा सीटें कांग्रेस मांगेगी तो गठबंधन नहीं करेंगे. कांग्रेस की परंपरागत अमेठी और रायबरेली सीट के अलावा वाराणसी सीट भी सूची में शामिल है.
जानें क्या है मामला?
कोतवाली देहात थाने के तहत आने वाले हनुमानगंज के रहने वाले विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस (परिवाद) दायर किया था. आरोप था कि राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित पीसी में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में विजय मिश्रा की ओर से वकील संतोष पांडेय ने केस दायर किया था, जिसमें कोर्ट ने 16 दिसंबर 2023 को राहुल के खिलाफ वारंट जारी किया था.
सोमवार को रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. राहुल की न्याय यात्रा के अमेठी पहुँचने से पहले सलोन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया. राहुल देव सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा.