यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा. इसका फैसला 23 नवंबर यानी आज को नतीजे जारी होने बाद ही पता लग पाएगा.
उपचुनाव में सबसे अमीर बीजेपी की मझवां सीट से उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्य हैं. उनकी और पति की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये है.
वहीं, दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की मीरापुर सीट से उम्मीदवार सुंबुल राणा हैं. उनकी और उनके पति की कुल संपत्ति 39 करोड़ रुपये है.
अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल हैं. उनकी और पत्नी की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ है. बीते 7 साल में उनकी संपत्ति में 15 करोड़ का इजाफा हुआ है.
उपचुनाव में सबसे कम संपत्ति मझवां से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं ज्योति बिंद के पास है. उनकी कुल संपत्ति 27 लाख रुपये है.
सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास 66 लाख की चल और 3 करोड़ 57 लाख की अचल संपत्ति है. पति इरफान सोलकी के नाम 2 करोड़ 81 लाख की चल और 1 कोड़ 30 लाख की अचल संपत्ति है.
गाजियाबाद सीट पर बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग के पास 12.75 करोड़ रुपये के मकान, प्लॉट और कृषि योग्य जमीन है. वहीं दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी सिंह राज हैं. उनके पास कुल 11.90 करोड़ की मकान, प्लॉट और कृषि योग्य जमीन है.
मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा के पास सबसे ज्यादा 2.32 करोड़ के गहने हैं. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के करहल से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की पत्नी के पास 1.55 करोड़ के गहने हैं.
जमीन, प्लॉट और घर के ममले में फूलपुर के बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल सबसे आगे हैं. उनके पास 21 करोड़ की अचल संपत्ति है. दूसरे नंबर पर सपा की सुंबुल राणा हैं. उनके नाम 15.57 करोड़ की अचल संपत्ति
लग्जरी कार सबसे ज्यादा फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के पास हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, दो फॉर्च्यूनर, पत्नी के पास एमजी ग्लोस्टर कार है.
सबसे ज्यादा बैंक बैलेंस के मामले में मझवां से बीजेपी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य पहले नंबर पर हैं. उनके पति ने कुल 33 करोड़ 80 लाख का निवेश कर रखा है.