यूपी नहीं महाराष्ट्र में चले अखिलेश के योद्धा, इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने सबको किया फेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525488

यूपी नहीं महाराष्ट्र में चले अखिलेश के योद्धा, इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने सबको किया फेल

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: अखिलेश यादव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अच्छी खबर है. मानखुर्द शिवाजी नगर में सपा प्रत्याशी अबू असीम आजमी चौथी बार चुनाव जीत गए हैं.  सपा को यूपी से उम्मीद के हिसाब से जीत नहीं मिली.

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election2024

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024:  यूपी में समाजवादी पार्टी को भले उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिले हों लेकिन अखिलेश यादव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अच्छी खबर है. सपा भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर जीत मिली है. भिवंडी में सपा के रईस कसम शेख ने बड़ी अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं  मानखुद शिवाजी नगर में सपा प्रत्याशी अबू असीम आजमी चौथी बार चुनाव जीत गए हैं.  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है.

  1. Maharashtra Elections 2024, BJP,Sp, Akhilesh yadav,  Abu Azmi, Nawab Malik, Fahad Ahmed, UP by Election 2024, Balrampur of UP,Bareilly,Maharashtra Elections 2024,Jharkhand Elections 2024

यूपी से आने वाले तीन दिग्गज नेताओं अबू आजमी, नवाब मलिक और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद थे. अबू आजमी की जीत हुई है, नवाब मलिक हार गए हैं और फहाद अहमद को भी हार का सामना करना पड़ा है.

मानखुर्द शिवाजी नगर पर सपा की जीत
मानखुर्द शिवाजी नगर पर भी सपा उम्मीदवार अबू आसिम आजमी ने परचम लहराया है. उन्होंने करीब 12 हजार वोटों से चुनाव जीता है. यहां से यूपी से आने वाले नवाब मलिक भी चुनावी मैदान में थे लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा. अबू आसिम आजमी को करीब 54 हजार वोट मिले. वहीं AIMIM उम्मीदवार अतीक अहमद को 42 हजार वोट मिले.

सपा ने महाराष्ट्र में इन्हें दिया टिकट
अबू आसिम आजमी 
रईस कासिम शेख 
रियाज आजमी 
डॉ. गफ्फार कादरी 
शाने हिंद निहाल अहमद 
इरशाद जहागीरदार 
एडवोकेट रेविन भोसले
देवेंद्र रोजकर

कौन हैं नवाब मलिक?
नवाब मलिक यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के धुसवा गांव के रहने वाले हैं. मलिक परिवार समेत 1970 में मुंबई चले गए थे. यहीं से उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. नवाब मलिक ने समाजवादी पार्टी से सियासी पारी की शुरुआत की.1996 में वह नेहरू नगर सीट से उपचुनाव में जीते. 1999 में यहां से दोबारा सपा के सिंबल पर जीते. इसके बाद 2004 में वह एनसीपी में आ गए. नवाब मलिक 5 बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं.

अबू आजमी कौन हैं?
अबू आसिम आजमी यूपी के आजमगढ़ जिले के मंजीरपट्टी गांव के रहने वाले हैं. उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में  होती है. महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीय मुसलमानों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. अबू आजमी को दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था. आजमी 2009 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2014 में दोबारा ऐसी सीट से सपा के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत का परचम लहराया. 2019 में इसी सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर उन्होंने हैट्रिक लगाई. जीत का चौका लगाने वह मैदान में हैं.

फहाद अहमद (बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति)
फहाद अहमद मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (सपा) के उम्मीदवार हैं. फहाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं. स्वरा ने अपने पति के लिए जमकर प्रचार किया. फहाद चुनाव हार गए हैं.

कौन कितनी सीटों पर लड़ा
महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजीत पवार नेतृत्व वाले एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वहीं, विपक्षी MVA गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे.

झारखंड विधानसभा चुनाव
सपा ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में उतारे. इंडिया गठबंधन के तहत हिस्सेदारी न मिलने पर अकेले ही ताल ठोकी है. अखिलेश यादव ने झारखंड में बड़ा खेल खेलते हुए 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. 

सपा ने झारखंड में इन्हें दिया टिकट
सपा ने भगवानपुर, छतरपुर, जमशेदपुर, बरकट्टा, कांके, पाकुड़, महेशपुर, जरमुंड़ी, बोरयो, जमुआ, निरसा, टुंडी, विश्रामपुर, मनिका, हुसैनाबाद, गढ़वा, बरही हैं.सपा ने पहले चरण की 11 सीटों गढ़वा, बरही, मनिका, हुसैनाबाद, भनवाथपुर, छतरपुर, विश्रामपुर, जमशेदपुर, बरकट्ठा, बड़कागांव और कांके में प्रत्याशी उतारे. इसके अलावा दूसरे चरण की 10 सीटों पाकुड़, महेशपुर, जरमुंडी, राजमहल, बोरयो, सारठ, जमुआ, निरसा, टुंडी और बाघमारा में भी प्रत्याशियों उतारे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं, इनमें सामान्य सीटें  44, एससी सीटें 9 और एसटी सीटें 28 हैं. विधानसभा में बहुमत की संख्या 41 है.

झारखंड चुनाव 2019 में क्या रहा था रिजल्ट?
साल 2019 में झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य संपन्न हुए थे. 2019 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में पूरा हुआ था. तब कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले यूपीए ने चुनाव जीता था. जेएमएम को 30, भाजपा को 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी.

यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग

यूपी में फलोदी सट्टा बाजार हुआ फेल, उपचुनाव में बीजेपी और सपा को लेकर गड़बड़ाया गणित

Trending news