UP Rich Man List: हाल ही में Hurun India Rich List 2023 (हुरून इंडिया रिच लिस्ट) आई है. साल 2023 में मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. इस लिस्ट में दो दर्जन से ज्यादा लोग यूपी से हैं.
Trending Photos
UP Top billionaires Names: साल 2023 की हुरून इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2023) आ चुकी है. इस लिस्ट में 138 शहरों के कुल 1,319 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं. इन अमीरों में उत्तर प्रदेश के 34 अरबपतियों के नाम भी शामिल हैं. पहले यह संख्या 21 थी, जो अब बढ़ गई है. खास बात ये है कि 34 में से 11 केवल गौतमबुद्ध नगर के अरबपति हैं. यानी यूपी के गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं. इसके अलावा पहली बार अलीगढ़, गोरखपुर और फैजाबाद जैसे शहरों के बिजनेसमैन व उद्योगपति भी इस सूची में शामिल हुए हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
गौतमबुद्ध नगर के सबसे अमीर लोग
इंडिया मार्ट के दिनेश चन्द्र अग्रवाल
पीबी फिनटेक के यशीश दहिया
सूर्या फूड के नवीन अग्रवाल
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के विष्णु आर दुसाड
इंडिया मार्ट के बृजेश अग्रवाल
सूर्या फूड के शेखर अग्रवाल
सूर्या फूड के मनोज अग्रवाल
यथार्थ अस्पताल समूह के अजय कुमार त्यागी
मान्टेज एंटरप्राइजेज के अरविंद गुप्ता
यथार्थ अस्पताल के कपिल कुमार त्यागी
घड़ी साबुन के मालिक मुरली बाबू
ये हैं टॉप 10 सबसे अमीर भारतीय (Top 10 India Rich List 2023)
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 (Hurun India Rich List 2023) के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं. उन्होंने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल की. वहीं पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला ने तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी संपत्ति 36 प्रतिशत बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर चौथे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 23 फीसदी बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये है. पांचवे स्थान पर गोपीचंद हिंदुजा, छठे स्थान पर दिलीप सांघवी, सातवें स्थान पर एल एन मित्तल, आठवें स्थान पर राधाकिशन दमानी, नौवें स्थान पर कुमार मंगलम और दसवें स्थान पर नीरज बजाज मौजूद हैं.
Bad Luck: सुबह उठते ही न देखें ये 5 चीजें, दुर्भाग्य आएगा घर, कंगाली-बदहाली में बीतेगा जीवन
UPPSC RO-ARO Recruitment 2023: यूपी में समीक्षा अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 1.5 लाख तक सैलेरी
Watch: अवैध खनन रोकने पहुंचे अधिकारियों पर हमला, JCB से कुचलने की कोशिश