सरकारी अफसर बन गया जोमैटो डिलिवरी बॉय, पीसीएस परीक्षा पास करने पर कंपनी ने पोस्ट कर लिखी ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1794909

सरकारी अफसर बन गया जोमैटो डिलिवरी बॉय, पीसीएस परीक्षा पास करने पर कंपनी ने पोस्ट कर लिखी ये बात

Zomato delivery boy became government officer:  तमिलनाडु के विग्नेश के संघर्ष से लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने की कहानी आपके लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं, तमिलनाडु का ये युवा कौन है और सोशल मीडिया पर उसके नाम की चर्चा क्यों हो रही है. 

सरकारी अफसर बन गया जोमैटो डिलिवरी बॉय, पीसीएस परीक्षा पास करने पर कंपनी ने पोस्ट कर लिखी ये बात

Zomato delivery boy became government officer: 'मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है.' ये लाइनें तमिलनाडु के विग्नेश पर एकदम सटीक बैठती हैं.  विग्नेश के संघर्ष से लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने की कहानी आपके लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं, तमिलनाडु का ये युवा कौन है और सोशल मीडिया पर उसके नाम की चर्चा क्यों हो रही है. 

जोमैटो ने किया ट्वीट
दरअसल, जोमैटो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की है, जिसमें कंपनी ने अपने एक डिलिवरी पार्टनर की सक्सेस की कहानी शेयर की है. जोमैटो ने ट्वीट किया, विग्नेश के लिए एक लाइक तो बनता है. उन्होंने बतौर जोमैटो डिलिवरी पार्टनर काम करते हुए तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा पास की है. इसमें विग्नेश और उसकी फैमिली की फोटो शेयर की है. 

यूजर्स ने की तारीफ
जोमैटो की इस पोस्ट को यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं. एक घंटे के भीतर ही पोस्ट को 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं . जबकि 3 हजार से ज्यादा लाइक और 171 यूजर पोस्ट को रिट्वीट कर चुके हैं. विग्नेश की सफलता पर यूजर्स भी कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बधाई हो, मेहनत का फल अमृत से भी मीठा होता है. एक यूजर ने लिखा, विग्नेश द्वारा वास्तव में सराहनीय प्रयास. इससे साबित होता है कि कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. 

12 जुलाई को आया था रिजल्ट
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है, जिसका रिजल्ट 12 जुलाई को जारी हुआ था. ग्रुप 4 की यह परीक्षा ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, बिल कलेक्टर ग्रेड-1, बिल कलेक्टर आदि पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन बीते साल 24 जुलाई 2022 को किया गया था. 

 

Trending news