World cup 2023: बड़ी टीमों से हार, छोटी टीमों पर तगड़ा प्रहार, कीवी टीम के सेमीफाइनल में जाने से फॉर्मेट पर खड़े हुए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1953135

World cup 2023: बड़ी टीमों से हार, छोटी टीमों पर तगड़ा प्रहार, कीवी टीम के सेमीफाइनल में जाने से फॉर्मेट पर खड़े हुए सवाल

World cup 2023: इस बार का वनडे विश्वकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की करेंगी. इससे पहले साल 1992 में विश्वकप  राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था.

World cup 2023: बड़ी टीमों से हार, छोटी टीमों पर तगड़ा प्रहार, कीवी टीम के सेमीफाइनल में जाने से फॉर्मेट पर खड़े हुए सवाल

World cup 2023: वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड भी लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन कीवी टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर वर्ल्डकप फॉर्मेट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा टूर्नामेंट
इस बार का वनडे विश्वकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की करेंगी. इससे पहले साल 1992 में विश्वकप  राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था. तब भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में दूसरी बार इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 

न्यूजीलैंड की टीम के टॉप-4 में जाने के लिए सवाल इसलिए खड़े किए जा रहे हैं क्योंकि उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के सामने हार का सामना करना पड़ा है. जबकि नीदरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और बुरे दौर से गुजर रही इंग्लैंड को हराकर उसने अपना रनरेट बेहतर करते हुए टॉप-4 में जगह पक्की करने में कामयाब हुई है. उसके 10 अंक हैं और सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है. (अगर पाकिस्तान कोई चमत्कार न कर दे).

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आखिरी मुकाबले जीत लें तो उनके भी 10-10 अंक हो जाएंगे, लेकिन नेट रनरेट में पिछड़ने के चलते सेमीफाइनल में जाने का गणित भले अभी बाकी हो लेकिन असल में उनका क्वालिफाई करना नामुकिन सा लग रहा है. 

कब होंगे सेमीफाइनल
बता दें कि इस साल वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पूरी उम्मीद है कि भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स कोलकता में खेला जाएगा, जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच होगा. 

Trending news