UP Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए आपके जिले में कितने रुपये में बिक रहा है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1709964

UP Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए आपके जिले में कितने रुपये में बिक रहा है

UP Petrol Diesel Rate Today 25 MAY 2023: उत्तर प्रदेश में 25 मई, 2023 को पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी कर दी गई. आप भी जानिए अपने शहर का हाल, प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार चढ़ाव भी देखने को मिला है.

UP Petrol Diesel Price Today 25 May

Lucknow Petrol Diesel Rate Today 25 MAY 2023: उत्तर प्रदेश में 25 मई, 2023 के दिन पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत जारी हो चुके हैं. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होती दिखीं. वहींकई जिलों में भी ईंधन की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. 

लखनऊ में कीमत 
तेल कंपनियों के जारी किए गए कीमतों के अनुसार राजधानी लखनऊ में पेट्रोल डीजल थोड़ी कमी के बाद बिक रहे हैं. पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कानपुर नगर में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपया प्रति लीटर और इतनी ही मात्रा में डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा है. कानपुर देहात में 96.41 तो वहीं डीजल 89.60 रुपये में मिल रहा है. वाराणसी में पेट्रोल प्रति लीटर 97.50 रुपये में बिक रहा है तो वहीं  डीजल 90.86 रुपये में बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 97.46 रुपये है और डीजल 90.74 रुपये. 

अन्य जिलों में कीमतें
25 मई यानी गुरुवार को मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये बिक रहा है तो वहीं डीजल 89.46 रुपये में मिल रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96. 83 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत प्रति लीटर 90 रुपये है. नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये में बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 89.75 रुपये है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये में बिक रहा है और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.  

प्रदेश के इन जिलों की बात 
जौनपुर (Jaunpur) में पेट्रोल 97.49,  डीजल 90.67
कौशांबी (Kaushambi) में पेट्रोल 96.90 डीजल  90.10
कुशीनगर (Kushinagar) में पेट्रोल 96.90 डीजल  89.59 
झांसी (Jhansi) में पेट्रोल 96.77 डीजल  89.93 
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में पेट्रोल 97.64 डीजल 90.80
सीतापुर (Sitapur) में पेट्रोल 97.43 डीजल  90.60
सुल्तानपुर (Sultanpur) में पेट्रोल 98.29 डीजल  91.45 
चित्रकूट (Chitrakoot) में पेट्रोल 97.53 डीजल  90.71
अयोध्या (Ayodhya) में पेट्रोल 97.03 डीजल  90.22 
गाजीपुर (Ghazipur) में पेट्रोल 96.80 डीजल  90

अमेठी (Amethi) में पेट्रोल 97.62 डीजल  90.79
अमरोहा (Amroha) में पेट्रोल 96.63 डीजल  90.10
औरैया (Auraiya) में पेट्रोल 97.14 डीजल  90.31
आजमगढ़ (Azamgarh) में पेट्रोल 97.45 डीजल  90.61
बागपत (Baghpat) में पेट्रोल  96.52 डीजल  89.70
बहराइच (Bahraich) में पेट्रोल 97.05 डीजल 90.25
बलिया (Ballia) में पेट्रोल 97.68 डीजल 90.84

आपको बता दें कि ईंधन कंपनियां रोज ही नई कीमतों को तय करती हैं और फिर जारी करती है. वैश्विक बाजार में जिस हिसाब से कच्चे तेल की कीमतों को तय किया जाता है उसी के मुताबिक सरकारी तेल विपणन कंपनियां रोज की कीमतों को तय करती हैं. ध्यान रहे कि शहरों पर निर्भर है कि वहां पर कौन से चार्ज लगाए गए जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हरफेर देखी जा सकती है.

Trending news